Editing a Document in MS Word

Editing a Document in MS Word

MS Word डॉक्यूमेंट में कुछ Content टाइप करने के बाद आप उसमें अपनी आवश्यकता के अनुसार सुधार कर सकते हैं, डॉक्यूमेंट में किसी Content को जोड़ने के लिए उचित स्थान पर क्लिक करके वहां कर्सर को ले जाइए और टाइप करना प्रारंभ कर दीजिये आप देखेंगे कि टाइप किया जाने वाला नया Content कर्सर के स्थान पर जुड़ रहा है और कुछ नए Content के लिए स्थान बनाने के लिए उस स्थान के बाद का सारा Content दाएं ओर सरक रहा है|

यदि आप डॉक्यूमेंट में से कोई Content हटाना चाहते हैं तो आप अपने कीबोर्ड की Delete तथा Backspace Key का प्रयोग करके ऐसा कर सकते हैं यदि आप एक-एक करके Content को हटाएंगे तो उसमें अधिक समय लगेगा इसके लिए आप जिस Content को हटाना चाहते हैं उसे select करके delete key Press कर एक बार में ही उसे हटा सकते हैं


error: Content is protected !!