Functions of BIOS

Functions of BIOS (BIOS के कार्य)

BIOS setting को चेक करना

BIOS सबसे पहले CMOS में BIOS setting की जाँच करता हैं| कंप्यूटर के स्टार्ट होने के बाद यह CMOS से सभी settings को Read करता है ताकि सारी चीज़े ठीक से काम कर सकें।

कंप्यूटर drivers load करना

उसके बाद BIOS Computer drivers load करता हैं| जो Operating System और connected devices के बीच एक Base या interface का काम करते हैं।

Computer registers को initialize करना

उसके बाद BIOS हमारे CPU के सारे Registers को ठीक तरह से initialize यानी उपयोग होने के लिए तैयार करता है।

Power-On-Self-Test (POST) करना

उसके बाद BIOS के द्वारा सारे Hardware और devices जैसे Keyboard, Mouse आदि को टेस्ट करता है इस प्रोसेस को POST या Power On Self Test कहते हैं।

BIOS setup करना

POST की प्रक्रिया के समय हम एक स्पेशल key दबाते हैं जिससे हमारे सामने एक setting open जाती है जिसे हम BIOS setting कहते हैं इसी setting को BIOS सबसे पहले load करता है।

Boot device चेक और load करना

उसके बाद BIOS एक BOOTABLE माध्यम ढूंढता है और उसके बाद bootable माध्यम को रीड करके जरूरी फाइल्स को RAM मे load करता है और इसके बाद ही हमारा कंप्यूटर on होता हैं और हमे डेस्कटॉप दिखाई देता हैं|


error: Content is protected !!