लिनक्स क्या हैं? (What is Linux)
Linux एक ऑपरेटिंग सिस्टम है। आॅपरेटिंग सिस्टम एक तरह का कम्प्यूटर का कण्ट्रोल प्रोग्राम है जो कम्प्यूटर के समस्त क्रियाकलापो अर्थात कार्याें पर नियंत्रण रखता है Linux अन्य आॅपरेटिंग सिस्टम जैसे M.S. Dos, P.C. Dos, तथा Win -95 /98 आॅपरेटिंग की तरह ही एक सॉफ्टवेयर होता है।
Linux एक 32. multi operating System है, जो Intel 80386 पर्सनल कम्न्यूटर पर उपयोग करने के लिए डिजाइन किया गया। लाइनक्स के विकास की शुरूआत 1960 के दशक में हुई। सन् 1968 में AT & T बेल प्रयोगशाला के शोधकर्ताओं ने संयुक्त प्रयत्न से एक आॅपरेटिंग बनाया जिसे MULTICS ( Multiplexed Information Computer System कहा गया, इसके बाद 1969 में UNIX का विकास किया गया। Linux का विकास UNIX से ही हुआ है। लाइनक्स का विकास टोरवैल्ड ने किया | सन् 1991 में इसका पहला वर्जन 0.11 रिलीज किया गया। Linux का Graphical interface, X window System पर आधारित है |
लिनक्स की हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर आवश्यकताये (Hardware and Software Requirement of Linux)
लाइनेक्स operating system चलाने के लिए विंडोज की तुलना में काफी कम संसाधनों की आवश्यकता होती है| विंडोज का कोई भी नवीनतम संस्करण चलाने के लिए आवश्यक न्यूनतम हार्डवेयर कॉन्फ़िगरेशन भी लाइनेक्स के लिए आवश्यकता से काफी अधिक है| तथा इस पर भी यह तेजी से चलेगा |
 An Intel 80386, 80486 on Pentium Processor
 8 MB RAM
 3800 MB FREE HARD DISK SPACE
 AN CD ROM DRIVE
 AN 31/2 FLOPY DISK DRIVE
 AN VIDEO GRAPHICS
 AND MOUSE, KEYBOARD,TAP DRIVE,PRINTER,MODEM,TERMINALS ETC

