दोस्तों इस पोस्ट में हम Gmail Account कैसे बनाये (How to Create New Gmail Account) यह जानेंगे Gmail account बनाने के लिए हमे यह मालूम होना चाहिए की Gmail account क्या होता हैं और क्यों बनाया जाता हैं जीमेल Google द्वारा विकसित एक निःशुल्क ईमेल सेवा है। इसके द्वारा आप किसी को भी मेल भेज सकते हैं और प्राप्त कर सकते हैं वैसे तो gmail account का प्रयोग Office, Business में किया जाता हैं लेकिन जब से स्मार्टफोन का प्रयोग शुरू हुआ हैं तब से Gmail account हर स्मार्टफोन यूजर के लिए जरुरी हो गया हैं|
Email क्या हैं (What is Email ID in Hindi)
Email की सहायता से हम किसी भी फाइल, Documents, Text, Video, इमेज और अन्य चीजो को जोड़ कर किसी भी अन्य Google Account या Email Account पर भेज सकते है. इसमें आप बिल्कुल पत्र की तरह ही लिख कर किसी को भेज सकते हो.
जब भी आप नया स्मार्टफोन लेते हैं तो आपको उसमे Gmail account का User name और Password डालना पड़ता हैं इसी के साथ साथ अब यदि आप कोई भी स्कूल कॉलेज, इंस्टिट्यूट, बैंक, रेलवे का फॉर्म भरते हैं तो उसमे भी हमे Gmail id देनी पड़ती हैं तो हम देखते हैं की कंप्यूटर या मोबाइल में जीमेल अकाउंट कैसे बनाते हैं?
Create new Gmail Account
Gmail account बनाने के लिए निचे दिए गए Steps को follow करे।
- सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर, लैपटॉप या मोबाइल में gmail.com सर्च करे|
- आपके सामने एक gmail का पेज खुल जायेगा उसमे Create account पर क्लिक करे|
- जैसे ही आप उस लिंक पर क्लिक करेंगे आपको Create your google account फॉर्म दिखाई देंगा|
- इसमें सबसे पहले आप First Name में अपना नाम लिखे|
- Last name में अपना अंतिम नाम लिखे|
- Username में आपको वह नाम लिखना जिस नाम से आप अपनी id बनाना चाहते हैं जैसे [email protected], [email protected]
- Password में आप जो भी पासवर्ड रखना चाहते हैं वह इंटर करे|
- Conform में एक बार फ्हिर से पासवर्ड इंटर करें|
- अब Next बटन पर क्लिक करें|
- अब आपके सामने Welcome to Google वाला पेज खुल जायेंगा इसमें निम्न जानकारी भरे-
- Phone Number में अपना वह नंबर इंटर करें जो चालू हो|
- Recovery email address में यदि आपकी कोई gmail id हो तो वह डाले|
- Your Date of Birth में आप अपनी DOB इंटर करें|
- इसके बाद आप अपना gender सिलेक्ट करें Male या Female
- इसके बाद Next बटन पर क्लिक करे|
- गूगल आपके मोबाइल नंबर के Verification के लिए 6 digit का कोड भेजेगा इसके लिए Send बटन पर क्लिक करें|
- अब आपके मोबाइल पर एक कोड आया होगा उस कोड को इंटर करे|
- इसके बाद yes, I’m in बटन पर क्लिक करें|
- इसके बाद आप Privacy and term में सबसे नीचे दिखाई देने वाले I agree बटन पर क्लिक कर दे|
- आपका Gmail account बन जायेगा|
- अब आप कभी भी अपना user name और Password डाल कर अपना जीमेल अकाउंट खोल सकते हैं.
हमने सिखा – ईमेल आईडी कैसे बनाए
अब तो आप समझ ही गए होंगे की Gmail क्या है और Gmail Account कैसे बनाये। इस आर्टिकल से जरूर आपको सिखने को मिलेगा। अगर इस से जुड़ा कोई सवाल हो तो comment कर के जरूर बताये। इस पोस्ट को social media पर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।
यह भी पढ़े:
- PDF File को पासवर्ड से सुरक्षित कैसे करें
- अब घर बैठे मोबाइल से करें ट्रेन टिकट बुक
- कंप्यूटर में अपने फोल्डर को कैसे लॉक करें
- Facebook क्या हैं? फेसबुक पर विज्ञापन कैसे करें
- Leptop को TV से कैसे कनेक्ट करें