एंड्राइड फ़ोन को फॉर्मेट कैसे करें

एंड्राइड फ़ोन को फॉर्मेट कैसे करें

आज के समय में एंड्रॉड फ़ोन हम सभी की जिंदगी का एक अहम् हिस्सा बन गया हैं हम अपने सारे काम मोबाइल के द्वारा करते हैं जैसे कॉल करना, मैसेज करना, शौपिंग करना, पेमेंट करना, डाटा ट्रान्सफर करना आदि लेकिन मोबाइल को इस्तेमाल करते-करते कई बार कुछ परेशानिया हो जाती हैं जिस कारण उसे फॉर्मेट करना जरुरी हो जाता हैं। लेकिन आपको बता दे जब भी आप अपना फ़ोन फॉर्मेट करते हैं आपके मोबाइल का पूरा डाटा डिलीट हो जाता हैं जैसे – Contacts, Photos, Videos, Documents आदि इसलिए मोबाइल को फॉर्मेट करने से पहले हमे जरुरी डाटा को सेव कर लेना चाहिए या मोबाइल डाटा का बैकअप ले लेना चाहिए मोबाइल का बैकअप कैसे ले इसके बारे में हम आपको पिछली पोस्ट में बता चुके हैं अगर आप मोबाइल डाटा का बैकअप बनाना चाहते हैं तो इसे पढ़े अपने एंड्रॉइड फोन का बैकअप कैसे लें|

मोबाइल फ़ोन फॉर्मेट करने के कई कारण हो सकते हैं। जैसे –
1). मोबाइल हैंग होने पर फॉर्मेट करना
2). मोबाइल के स्लो काम करने के कारण फॉर्मेट करना
3). मोबाइल में वायरस आ जाने के कारण फॉर्मेट करना
4). अन्य किसी कारण से फॉर्मेट करना

मोबाइल को फॉर्मेट करने का पहला तरीका

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल फ़ोन की सेटिंग में जाये और वहां पर स्थित Backup & Restore ऑप्शन पर क्लिक करे|
  • यहां पर आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे।
    • Back up My Data यह ऑप्शन इनेबल रहने पर आपके डेटा का आटोमेटिक गूगल पर बैकअप बन जायेगा|
    • Automatic Restore का मतलब आप जब फॉर्मेट कर लेंगे उसके बाद जब इंटरनेट से कनेक्ट करेंगे तो आपका डेटा आटोमेटिक आपके फ़ोन में आ जायेगा।
    • Factory Data Reset इस ऑप्शन में क्लिक करके आप अपने फ़ोन को फॉर्मेट कर सकते हैं।
  • फ़ोन को फॉर्मेट करने के लिए हम तीसरा ऑप्शन चुनेगे तो आप Factory Data Reset विकल्प पर क्लिक करे|

  • अब RESET PHONE पर क्लिक करे|
  • यहां आपको अपना मोबाइल का पासवर्ड डालना होगा यदि आपके मोबाइल में कोई पैटर्न या पासवर्ड डाला होगा तो, और नीचे Next बटन पर क्लिक करे|
  • इसके बाद अंत में यहां पर ERASE EVERYTHING पर क्लिक करे।

  • बस आपका फ़ोन फॉर्मेट होना शुरू हो जायेगा। कुछ टाइम के अंदर फ़ोन फॉर्मेट हो जायेगा और रीस्टार्ट होगा|

रीस्टार्ट होने के बाद आपका फ़ोन पूरी तरह फॉर्मेट हो गया हैं। अब आप अपना डाटा रिस्टोर कर सकते हैं।

मोबाइल को फॉर्मेट करने का दूसरा तरीका

  • सबसे पहले आप अपने एंड्राइड फ़ोन को ऑफ कर दीजिये|
  • ऑफ करने के बाद आप अपने मोबाइल के Volume up, Volume Down और Power key को एक साथ प्रेस करे|
  • जब आप कुछ सेकंड तक उन तीनो बटन को दबा कर रखे आपके मोबाइल में एक पेज ओपन होता है जिसमे आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे|
  • पेज को ऊपर नीचे करने के लिए आप Volume Key का इस्तेमाल और उस ऑप्शन पर OK करने के लिए आप Power Key का इस्तेमाल कर सकते है|
  • उसके बाद उस पेज पर आपको Wipe Data/Factory Reset का ऑप्शन दिखाई देगा आप उस ऑप्शन पर क्लिक कर दें|
  • जब आप Reset पर क्लिक कर देते है तो उसके बाद आपका फ़ोन रिसेट हो जायेगा और आपका फ़ोन आटोमेटिक ऑफ हो जायेगा रिसेट होने में थोडा समय लेगा और कुछ देर बाद आपका फ़ोन अपने आप ही ऑन हो जायेगा|
error: Content is protected !!