How to format floppy

फ्लॉपी को फॉर्मेट करना (Formatting Floppy)

किसी फ्लॉपी को चुम्बकीय ट्रेक और सेक्टर में बांटकर कार्य के लिए तैयार करना फोर्मेटिंग कहलाता है ,अगर हम नयी फ्लॉपी का उपयोग कर रहे है तो पहले उसे फॉर्मेट करना आवश्यक होता है ,formatting के बाद ही हम उसमे फाइल्स स्टोर कर सकते है |यदि हम पहले से उपयोग की जा रही फ्लॉपी को format करेगे तो उसमे संगृहित सभी फाईल्स नष्ट हो जाएगी तथा फ्लॉपी में नए सिरे से ट्रेक और सेक्टर बन जायेगे इसकी पूरी प्रक्रिया निम्नानुसार है –

  • पहले उस फ्लॉपी को फ्लॉपी ड्राइव में लगायेगे जिसे format करना है
  • My computer icon पर डबल क्लिक कर My computer विंडो खोलेगे जिसमे हमे फ्लॉपी ड्राइव का आइकॉन दिखायी देगा
  • फ्लॉपी ड्राइव के आइकॉन पर राईट क्लिक कर शार्टकट मेन्यु में format command पर क्लिक करेगे
  • format dialog box open होगा, जिसमे स्टार्ट बटन पर क्लिक करते ही फ्लॉपी की formatting प्रारम्भ हो जाएगी|


error: Content is protected !!