ASP.NET को इनस्टॉल कैसे करे

ASP.NET एक ओपन-सोर्स सर्वर-साइड वेब एप्लीकेशन फ्रेमवर्क है, जिसे वेब डेवलपमेंट के लिए डायनामिक वेब पेज क्रिएट करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। मुख्यतः इसे माइक्रोसॉफ्ट द्वारा डायनामिक वेब साइट्स, वेब एप्लिकेशन और वेब सर्विस को बनाने के लिए विकसित किया गया था।
ASP.NET, ASP का नया संस्‍करण (version) है, जो एक प्रोग्रामिंग फ्रेमवर्क (programming framework) है। जिसका प्रयोग वेब एप्‍लीकेशन्‍स (Web application) को क्रिएट करने के लिए किया जाता है। ASP.NET टेक्‍नोलॉजी का प्रयोग कर Create किए गए वेब एप्‍लीकेशन्‍स (web application) को ग्‍लोबली एक्‍सेस किया जाता है।
अगर हम ASP.NET में कार्य करना चाहते है तो इसका पहला स्टेप होगा ASP.NET को अपने सिस्टम में इनस्टॉल करना अतः इस वीडियो से जानिये की ASP.NET को इनस्टॉल कैसे करे |


error: Content is protected !!