कोरल ड्रा फाइल प्रबंधन

इस पोस्ट में हम जानेगे की कोरल ड्रा में फाइल प्रबंधन किस तरह कर सकते है |

कोरल ड्रा फाइल प्रबंधन (Corel Draw file management)

कोरल ड्रा में नयी फाइल बनाना (Create new file in Corel draw)

कोरल ड्रा में अगर आप नयी ड्राइंग बनाना चाहते है तो वेलकम स्क्रीन के न्यू ब्लैंक डॉक्यूमेंट के ऑप्शन का उपयोग किया जाता है | अगर आप चाहे तो फाइल मेनू के न्यू कमांड से भी नयी फाइल बना सकते है और कोरल ड्रा में शॉर्टकट की Ctrl+N से भी न्यू फाइल को बना सकते हो |

न्यू फ्राम टेम्पलेट (New from template)

फाइल मेनू में उपस्थित न्यू फ्राम टेम्पलेट आप्शन के उपयोग से टेम्पलेट पर आधारित आप किसी भी ड्राइंग का निर्माण कर सकते है | जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करते है तो आपके सामने न्यू फ्राम टेम्पलेट का डायलॉग बॉक्स ओपन हो जाता है |

उसमें अलग अलग प्रकार के टेम्पलेट दिए हुए होते है जैसे ही आप इस टेम्पलेट के किसी भी लेआउट को सिलेक्ट करके OK बटन पर क्लिक करते है तो आपके सामने एक नयी फाइल क्रिएट होती है यहाँ पर पहले से तैयार डिजाईन और लेआउट दिए होते है | इस टेम्पलेट का उपयोग आप कोई भी डिजाईन बनाने के लिए कर सकते है | यहाँ से आप कंप्यूटर में पहले से उपस्थित दूसरी फाइल को भी ओपन कर सकते है इसके लिए आपको ब्राउज बटन पर क्लिक करना होता है और आपको उसका पाथ भी देना होता है |

नोट : इस टेम्पलेट में से ओपन की गई फाइल का एक्सटेंशन .cdr होता है |


फाइल को ओपन करना (Open File)

यदि आपने पहले से कोई फाइल बनाई हुई है और आपको वो फाइल ओपन करनी है तो आप फाइल मेनू के ओपन आप्शन पर क्लिक करके उस फाइल को ओपन कर सकते है |

  • जैसे ही आप इस आप्शन पर क्लिक करते है तो आपके सामने ओपन डायलॉग बॉक्स दिखाई देगा |
  • जब आप किसी फाइल पर क्लिक करेगे, तब आपको उस फाइल का प्रीव्यू साइड में दिखाई देगा प्रीव्यू को देखने के लिए प्रीव्यू बटन पर क्लिक करते ही फाइल का प्रीव्यू दिखाई देता है |
  • उसके बाद आप फाइल को सिलेक्ट करके ओपन बटन पर क्लिक करते ही फाइल का को देख सकते है|

नोट – 1. जो फाइल आपने open की है यदि आप उसमे सुधार करते हैं तो आपको उस फाइल को Save करना होगा|यदि आप फाइल को सेव नहीं करते हैं फिर जब भी आप उस फाइल को ओपन करने की कोशिश करेंगे तस्ब कोरल ड्रा उस फाइल को रिवर्ट करने के लिए पूछता है और अगर आप उसको Yes कर देते है तो फाइल के परिवर्तन सेव हो कर वो फाइल ओपन होगी और अगर आप No कर देंगे तो कोई भी परिवर्तन नहीं होगा, फाइल पुराने वर्ज़न में ही सेव होगी |

2. इस आप्शन के द्वारा आप .cdr के अलावा आप plotter file , WMF , DWG , DXF , PCT , CDT , PAT , PDF आदि फाइल को ओपन कर सकते है |

फाइल को सेव करना (Save File)

  • कोरल ड्रा में बनाई गई फाइल को कंप्यूटर में सेव करने के लिए आप फाइल मेनू के सेव आप्शन का उपयोग करते है या फिर आप सेव एस आप्शन का प्रयोग कर सकते है |
  • जब आप कोरल ड्रा सॉफ्टवेर में किसी भी फाइल को पहली बार सेव करेंगे तो आपके सामने एक डायलॉग बॉक्स दिखाई देगा और उस डायलॉग बॉक्स में फाइल का नाम पूछेगा |

  • फिर जब आप इस डायलॉग बॉक्स में फाइल का नाम डालेंगे और फिर आप सेव बटन पर क्लिक करेंगे तो आपकी फाइल कंप्यूटर में सेव हो जाएगी |

नोट : 1. आप .cdr के अलावा यहाँ पर plotter file , WMF , DWG , DXF , PCT , CDT , PAT , PDF आदि फाइल को सेव कर सकते है|

2. जब आप फाइल को सेव करते है तब उस वक़्त उसका वर्जन 15.0 की जगह कम करना हो तो कर सकते है और आप फाइल के साथ किसी छोटी नोट्स या की वर्ड को भी ऐड कर सकते है |


3. कंप्यूटर में जो फाइल पहले से सेव है उन फाइल में परिवर्तन करने के बाद उसे दूसरे नाम से सेव कर सकते है |

सेव एस टेम्पलेट (Save as template)

जब आप किसी फाइल को कोरल ड्रा के टेम्पलेट में सेव करना चाहते है तब आप इस आप्शन का उपयोग कर सकते है जो फाइल आप सेव करोगे वो फाइल .CDT फॉर्मेट में सेव होगी |

  • फाइल को सेव करने के लिए सबसे पहले file menu पर क्लिक करे
  • इसके बाद Save as आप्शन पर क्लिक करे जैसे ही आप Save as आप्शन पर क्लिक करेंगे तब आपके सामने Save as डायलॉग बॉक्स ओपन होता है |
  • यहाँ पर फाइल नेम में file name और save as type आप्शन में कोरल ड्रा टेम्प्लेट सेट करे |
  • फाइल को save as template में सेव करते वक़्त उसका वर्जन 15.0 की जगह कम करना हो तो कर सकते है |
  • जब आप ये सब कर लेंगे उसके बाद सेव बटन पर क्लिक करते ही फाइल .cdf फॉर्मेट में सेव होगी |

फाइल को स्कैन करना (Scan File)

कोरल ड्रा में कंप्यूटर से जुड़े स्कैनर से स्कैनिंग करके फाइल को कोरल ड्रा में लाया जा सकता है अगर आपको किसी फाइल को स्कैन करना है तो कोरेल ड्रा में स्कैन करने के लिए

  • सबसे पहले File menu पर क्लिक करे
  • इसके बाद Acquire image आप्शन पर क्लिक करे | इस आप्शन में दो सब आप्शन शामिल होते है | Select source और Acquire

Select source – सिलेक्ट सोर्स में कंप्यूटर के साथ जुड़े हुए हार्डवेयर रिसोर्स में से आपको किस रिसोर्सस से इमेज लेना है वो इमेज सेलेक्ट करने के लिए इस आप्शन का उपयोग किया जाता है |

  • जब आप इस आप्शन पर क्लिक करते है तो आपके सामने एक डायलॉग बॉक्स ओपन हो जाता है |
  • इस डायलॉग बॉक्स में आपको हार्डवेयर की सूचि दिखाई देगी जो आपके कंप्यूटर में हार्डवेयर रिसोर्सेज में उपलब्ध होते है |
  • इस सूचि में से आपको किस हार्डवेयर रिसोर्स से इमेज लानी है वह सेलेक्ट करके सेलेक्ट बटन पर क्लिक करते है|

Acquire – जब आप इमेज को सेलेक्ट कर लेते है तो उस इमेज को लाने के लिए इस आप्शन का उपयोग किया जाता है |

नोट : इमेज लाने की प्रयोग डिवाइस के हिसाब से अलग अलग होती है | जिसमे स्कैनर , डिजिटल कैमरा इत्यादि शामिल होते है |इस आप्शन के प्रयोग से उस डिवाइस का सॉफ्टवेयर ओपन होता है |


error: Content is protected !!