कोरल ड्रा x5 की वेलकम स्क्रीन
जब आप कोरल ड्रा ओपन करेंगे तब आपके सामने एक वेलकम स्क्रीन प्रदर्शित होगी |
- क्विक स्टार्ट : जैसे आप कोरल ड्रा में जाते है तभी कोरल ड्रा में बाइ डिफ़ॉल्ट क्विक स्टार्ट टैब सिलेक्ट होता है |
- न्यू ब्लैंक डॉक्यूमेंट : जब हमे एक न्यू फाइल बनानी होती है तो हम इस आप्शन के प्रयोग करते है और एक न्यू फाइल ओपन कर सकते है |
- न्यू फ्राम टेम्पलेट : न्यू फ्राम टेम्पलेट के माध्यम से कोरल ड्रा में पहले से बने हुए प्रफेशनल आर्टिस्ट के द्वारा तैयार किये गये क्रिएटिव लेआउट का उपयोग कर सकते है | जैसे की पहले से बने हुए फॉर्मेट-विसिटिंग कार्ड , ब्रोशर , बिज़नस कार्ड , न्यूज़ लेटर्स , पोस्टर्स/बर्नर इत्यादि की डिजाईन तैयार होती है जिन्हें आप क्लिक करके इस्तेमाल कर सकते है |
- ओपन रिसेन्ट : जब आप इस आप्शन पर क्लिक करते है तब अंत में खुली हुई 12 फाइल्स की लिस्ट देखने को मिलती है | आप चाहे किसी भी फाइल को ओपन कर सकते है उस पर क्लिक करके |
- ओपन अदर : इस आप्शन पर जैसे ही आप क्लिक करते है तभी हार्ड डिस्क में सेव की गई फाइल का पाथ सिलेक्ट करने से फाइल ओपन हो जाती है |
- प्रीव्यू ऑफ़ द मोस्ट रिसेंटली न्यूज़ डॉक्यूमेंट : जब आप इस आप्शन का प्रयोग करते है तब ओपन रिसेन्ट में जो अपने फाइल सेलेक्ट की थी उन फाइल के ऑब्जेक्ट का प्रीव्यू देख सकते है |
- डॉक्यूमेंट इनफार्मेशन : जब आप इस आप्शन का प्रयोग करते है तब ओपन रिसेन्ट में जो अपने फाइल सेलेक्ट की थी उस फाइल की इनफार्मेशन को देख सकते हो | जैसे की फाइल का नेम, फाइल की साइज़, क्रिएशन डेट, फाइल का पाथ इत्यादि|
- वोट्स न्यू : कोरल ड्रा में जब आप इस टैब पर क्लिक करते है तो आपको कोरल ड्रा x5 के नए फीचर की जानकारी मिलती है |
आप इस पर क्लिक करेंगे तो आपको इसकी विशेषताए की डिटेल स्क्रीन पर डिस्प्ले होगी |
आपको स्क्रीन पर कोरल ड्रा के वर्शन की सभी विशेषताए एक क्रम में डिस्प्ले हो रही होगी अगर आप इसके बारे में डिटेल में जानकारी चाहते है तो उस पर क्लिक करना होता है |
- लर्निंग टूल्स : जब हम इस टैब पर क्लिक करते है तो आप इस टूल के इस्तेमाल से विडियो ट्रेनिंग ले सकते है इसके जरिये आप कोरल ड्रा के बारे में सभी जानकारी ले सकेंगे | इस पर जब आप क्लिक करेंगे तब आपको विडियो ट्युटोरिअल्स, गाइडबुक , कोरल ट्यूटर , इनसाइट फ्रॉम दि एक्सपोर्ट, टिप्स एंड ट्रिक्स जैसे अलग अलग टूल्स आपको देखने को मिलते है | जब आप इस आप्शन पर क्लिक करते हो तब ये सभी विडियो आपके सामने होंगे |
- अगर आपके पास कोरल ड्रा x5 की इनस्टॉलेशन डीवीडी है तो आप उस डीवीडी को कंप्यूटर की डीवीडी ड्राइव में लगाकर विडियो ट्युटोरिअल्स को रन कर सकते है |
- आप चाहे तो कोरल ड्रा की pdf को गाइडबुक विकल्प का उपयोग करके उसे देख सकते है |
- कोरल ट्यूटर नामक विकल्प के प्रयोग से इसके सामान्य ट्यूटर को रन कर सकते है |
- अगर आप इस वर्शन के बारे में जानकारी लेना चाहते है तो इनसाईट फ्राम दि एक्सपोर्ट पर क्लिक करे |
- टिप्स एंड ट्रिक्स पर क्लिक करने से आपको कोरल ड्रा x5 के बारे में उपयोगी टिप्स और ट्रिक्स की जानकारी प्राप्त होगी |
- गैलरी : जब आप इस आप्शन पर क्लिक करते है तो आपको गैलरी में उपस्थित अलग अलग प्रकार की पिक्चर मिलेंगी |
इस टैब के दायी ओर ऊपरी कोने में दिए विकल्प visit the CorelDRAW.com Community पर क्लिक करके आप कोरल ड्रा की उस साईट को सामने ला सकते हो जिसमे कोरल ड्रा की गैलरी होती है | आप इस गैलरी में स्टोर क्लिपआर्ट्स को अपनी ड्राइंग में प्रयोग करना चाहते है तो प्रयोग कर सकते है |
- अपडेट : जब आप इस आप्शन पर क्लिक करते है तब आपको कोरल ड्रा की अपडेट जानकारी मिलती है जब आप इस पर क्लिक करेंगे तब आपको अपडेट से सम्बंधित समस्त विकल्प स्क्रीन पर डिस्प्ले होंगे |
- इस स्क्रीन में आपको बायीं तरह सबसे पहले प्रोडक्ट अपडेट नामक हैडिंग दिखाई देती है जैसे ही आप इस हैडिंग पर क्लिक करते है तो आपके कंप्यूटर में इनस्टॉल कोरल ड्रा अपडेट होने लगता है |
- आप चाहे तो न्यूज़ के नीचे दिए गए विकल्पों से भी कोरल की वेबसाईट से जुड़ कर उपयोगी जानकारी प्राप्त कर सकते है |