कोरल ड्रा इनस्टॉल करने की हार्डवेयर आवश्यकताए

कोरेल ड्रा x5 इनस्टॉल करने के लिए हार्डवेयर आवश्यकताए

(Hardware Requirements for Installing CorelDraw X5)

  • माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 7, विंडोज 8, विंडोज 10, 64 बिट या 32 बिट में, सभी वर्तमान सर्विस पार्क और अपडेट के साथ।
  • इंटेल कोर AMD Athlon 64 या i3/5/7
  • हार्ड डिस्क का 1GB space
  • 2 GB RAM
  • मल्टी-टच टैबलेट, माउस या स्क्रीन
  • स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन 1280 x 720 100% (96 DPI)
  • माइक्रोसॉफ्ट इंटरनेट एक्सप्लोरर (MIE) 11 या उच्चतर
  • डीवीडी ड्राइव (किसी भी बॉक्स इंस्टालेशन के लिए आवश्यक)
  • माइक्रोसॉफ्ट .नेट फ्रेमवर्क 6
  • CorelDraw ग्राफ़िक्स के प्रमाणीकरण सूट के लिए साइन-इन करने, ऑनलाइन एक्सेस संदर्भ, अपडेट, परफॉरमेंस या क्यूआर कोड जैसे अन्य पहलुओं को प्राप्त करने के लिए इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता है।

कोरेल ड्रा को इनस्टॉल करना

  • कंप्यूटर में कोरेल ड्रा इनस्टॉल करने के लिए आपको पहले .NET Framework 3.5-servicepack 1 इनस्टॉल करना जरुरी होता है|
  • कंप्यूटर में कोरेल ड्रा X5 इनस्टॉल करने के लिए डीवीडी ड्राइव में डीवीडी रखते ही ऑटोमेटिक उसका इंस्टालेशन रन होता है |

अथवा

आप अपने कंप्यूटर में माय कंप्यूटर के अंतर्गत डीवीडी ड्राइव के आइकॉन पर क्लिक करते है तो आपको कोरेल ड्रा x5 का आइकॉन मिलेगा फिर आप उस आइकॉन पर डबल क्लिक करते है तब आपको उस डीवीडी में उपलब्ध सभी फाइल्स की लिस्ट दिखाई देती है उसमे जैसे ही आप setup.exe नामक फाइल पर डबल क्लिक करते तभी वह रन होने लगता है |

    • जब आप उस पर डबल क्लिक करेंगे तो आपके कंप्यूटर की विंडो पर इंस्टोलिंग द सेटअप की स्क्रीन दिखने लगेगी |

    जब आप इनस्टॉल करते है तब आपसे दो प्रश्न पूछे जाते है—–

    1. I have a serial number.
    2. I do not have a serial number and want to try product.

    आप अगर चाहते है की आप प्रोडक्ट का फूल इनस्टॉल करे तो पहले वाले आप्शन को क्लिक करेंगे और अगर आप ये चाहते है की इसका ट्रायल वर्शन इनस्टॉल करे तो आप दूसरा आप्शन सेलेक्ट करे और Next बटन पर क्लिक करे |

    जैसे ही आपके कंप्यूटर में कोरेल ड्रा इनस्टॉल हो जाता है तो आपके सामने एक स्क्रीन प्रदर्शित होगी जिसमे एक finish बटन होता है उस पर क्लिक करते ही इनस्टॉलेशन ख़तम हो जाता है|


    जब आपके कंप्यूटर में कोरेल ड्रा इनस्टॉल हो जायेगा तब आप नीचे दिए गये स्टेप को फ्लो करेंगे—-

    Start –> Programm –> Corel Draw x5


    error: Content is protected !!