How to save worksheet in Excel (एक्सेल में वर्कशीट को कैसे सुरक्षित करें)
यदि वर्कशीट को पहले save कर चुके हैं तो Ctrl + S दबा कर पुन: Save कर सकते हैं परन्तु यदि वर्कशीट को पहली बार Save करने जा रहे हैं तब मनिम विधि का पालन करें :
- File Menu पर क्लिक करें
- Save आप्शन को सेलेक्ट करने पर Save as डायलॉग बॉक्स स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा|
- Save as वाले बॉक्स में वह ड्राइव और फोल्डर दिखाए जाता हैं जिसमे अभी फाइल Save करनी हैं यदि किसी दूसरी ड्राइव और फोल्डर में वर्कशीट save करना चाहते हैं तो Save in से उसे सेलेक्ट कर ले |
- इसके बाद Tab key दबाकर File name वाले बॉक्स में आ जाये और वर्कशीट फाइल के लिए कोई ऐसा छोटा सा नाम टाइप करे जो उस फाइल में लिखे हुए Matter से मिलता जुलता हो या जिसे याद रख सके|
- Save as type वाले बॉक्स में Microsoft Excel Workbook को ही Highlight रखें |
- इसके बाद save button पर क्लिक कर दें |
इस तरह वर्कशीट एक फाइल के रूप में डिस्क पर Save हो जाएगी | इस फाइल को दोबारा कभी भी खोलकर प्रयोग किया जा सकता हैं |