Inserting Data in table in Oracle

पहले से बनाई गई Table में रिकॉर्ड को डालने के लिए हम Insert into Command का प्रयोग करते हैं । जिसका Syntax निम्‍न प्रकार से होगा।

SQL > insert into <Table Name> (<Column 1>, Column2, Column3, – – – – – – ) values (<Value 1>, <Value 2>, <Value 3>, – – – – – – );

यदि किसी टेबल के सभी Columns के लिए Value Insert करना हो तब हम Table Name के बाद Columns के नाम को लिखना आवश्‍यक नही होता हैं। पर ऐसा करते समय हमें यह याद रखना होता है की सभी Columns के लिए वैल्यू उसी क्रम में दी गयी हो जिस क्रम में टेबल के स्ट्रक्चर में columns define की गयी हो| जिसके लिए सिंटेक्स निम्लिखित होगा

SQL > insert into <Table Name> values (<Value 1>, <Value 2>, <Value 3>, – – – – – – );

 


error: Content is protected !!