Inserting Picture/Chart/Table/Media clip in slide

Inserting Picture/Chart/Table/Media clip in slide

यदि हम अपनी स्लाइड में Picture/Chart/Table/Media clip का प्रयोग करना चाहते हैं तो इसके लिए निम्न विकल्प का प्रयोग करते हैं|

  • सबसे पहले Format menu में से Slide Layout विकल्प को सिलेक्ट करें |

  • इसके बाद इसमें उपस्थित Layouts में से Content layout को सेलेक्ट करें|

  • अब Picture Place Holder के Picture/Chart/Table/Media clip आदि पर क्लिक करें| 
  • यदि पिक्चर को सिलेक्ट किया हैं तो प्रदर्शित चित्र की लिस्ट में से किसी एक पिक्चर पर Double click कर पिक्चर को स्लाइड में जोड़ा जा सकता हैं|
  • यदि चार्ट को सिलेक्ट किया हैं तो एक सारणी प्रदर्शित होती हैं जिसे Data Sheet कहा जाता हैं इस Data sheet में उपस्थित डाटा को अपनी आवश्यकतानुसार चार्ट बनाने के लिए परिवर्तन कर Close कर देते हैं|
  • यदि table को सिलेक्ट किया है तो एक Dialog box प्रदर्शित होता हैं| 
  • जिसमे Row or column का निर्धारण कर Ok पर क्लिक करें| दी गई Row और Column की खाली टेबल स्लाइड पर आ जाएगी | अब यूजर इसे अपनी आवश्यकतानुसार डाटा डाल कर प्रेजेंटेशन में काम कर सकता हैं|
error: Content is protected !!