Managing & Installation Hardware & Software

Managing & Installation Hardware & Software

कम्प्यूटर में किसी भी नये हार्डवेयर का प्रयोग करने के पहले उसको कम्प्यूटर में जोडकर स्थापित (Installation)करना पडता है। विंडोज एक्सपी में कई हार्डवेयर के drivers उपलब्ध होते है। जिसका प्रयोग करके उस हार्डवेयर का प्रयोग किया जा सकता है। या प्रत्येक हार्डवेयर के साथ एक सीडी आती है। जिसकी सहायता से उसके Driver को install किया जा सकता है।

नए प्रोग्रामो की स्थापना करना (Installing New Programs)

Windows में कई नए प्रोग्राम पहले से install होते है जैसे Word Pad, calculator, paint, internet explorer, games इनके अलावा अन्य आवश्यक प्रोग्रामो जैसे ms office, coral draw, आदि को आप स्वयं install कर सकते है |ये प्रोग्राम किसी फ्लॉपी या सी.डी पर होने चाहिए | विंडोज में कोई भी प्रोग्राम आप install किये बिना नहीं चला सकते,इसलिए उनको install करना आवश्यक होता है नए प्रोग्रामो को install करने की विधि निम्नलिखित है |

  • सबसे पहले start menu में control panel विकल्प को क्लिक करके कंट्रोल पैनल (Control Panel) की विंडो को open कीजिये |
  • इस विंडो में add or remove programs icon को क्लिक कीजिये इससे इसकी विंडो खुल जाएगी|
  • इस विंडो में पहले से स्थापित किये गए प्रोग्रामो की सूची दिखायी जाती है | नए प्रोग्राम install करने के लिए प्रोग्रामो के आइकन को क्लिक कीजिये |
  • इस विंडो में सी.डी या फ्लॉपी आदेश बटन पर क्लिक कीजिये इससे install programs का पहला dialog box खुल जायेगा
  • जिस सी.डी या फ्लॉपी पर प्रोग्राम दिया जाता है उसे उसकी ड्राइव में लगाईये इस dialog box में केवल Next> आदेश बटन पर क्लिक कीजिये | इससे विंडोज उस फ्लॉपी या सी.डी में स्थापना के प्रोग्राम exe या install.exe को स्वयं खोजेगा और मिल जाने के बाद उसका नाम एक dialog box में दिखायेगा |यदि आप उसे चलाना चाहते है तो उसे स्वतः ही चालू कर देगा |
error: Content is protected !!