अब व्हाट्सएप कर सकता हैं कानूनी कार्रवाई

अब व्हाट्सएप कर सकता हैं कानूनी कार्रवाई (Now WhatsApp can take legal action)

  • व्हाट्सएप अपनी सेवा शर्तों के उल्लंघन में, बल्क मैसेज भेजने वाले व्यक्तियों और कंपनियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करना शुरू करेगा, भले ही इस तरह की जानकारी मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के बाहर चैनलों के माध्यम से से ही उपलब्ध क्यों ना हो|
  • व्हाट्सएप 7 दिसंबर 2019 से ऐसी संस्थाओं पर कानूनी कार्यवाही करेगा जो Bulk messages, Sending automated messages जैसी गतिविधियों में संलग्न होंगी या ऐसी संस्थाओं की मदद करेंगी| व्हाट्सएप द्वारा प्रस्तावित रिपोर्ट में यह बात सामने आई है की विभिन्न मार्केटर और संस्थाएं दुनिया भर में फैले अपने यूजर्स को व्हाट्सएप प्लेटफार्म पर स्पैम मैसेजिंग कर रही है ।
  • भारत में 20 करोड़ से भी ज्यादा व्हाट्सएप यूजर्स हैं इस कारण मार्केटर यह तरीका अपनाते हैं।
  • व्हाट्सएप ने यह भी कहा कि यह प्लेटफॉर्म बल्क या ऑटोमेटेड मैसेजेस भेजने के लिए नहीं है यह कंपनी के नियम के खिलाफ है । 7 दिसंबर 2019 के शुरुआत से ही व्हाट्सएप इन संस्थाओं और व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करेगा जो जो कंपनी के नियमों का उल्लंघन करेंगे।
  • व्हाट्सएप पर बल्क मैसेजिंग ,ऑटोमेटिक मैसेजिंग या नॉन पर्सनल उपयोग को नियमों का उल्लंघन माना जाएगा और इन पर नियम अनुसार कार्यवाही की जाएगी। यह कदम व्हाट्सएप प्लेटफॉर्म को सुरक्षित बनाए रखने और उपयोगिता की सीमा को नियमित करने के लिए लिया गया है।
  • इसके अलावा व्हाट्सएप उन अकाउंट की पहचान करेगा जोकि व्हाट्सएप का दुरुपयोग कर रहे हैं तत्पश्चात इन अकाउंट को ब्लॉक किया जाएगा । व्हाट्सएप के एक अधिकारी द्वारा यह बताया गया की कंपनी जानती है कि लोगों द्वारा व्हाट्सएप का इस्तेमाल बिजनेस करने के लिए किया जा रहा है इसलिए व्हाट्सएप द्वारा “व्हाट्सएप बिजनेस” एप्लीकेशन को लाया गया है और कंपनी इसके फीचर्स को और विकसित करने में लगातार कार्य कर रही है|
सरल शब्दों में सारांश (Summary Words)
  1. व्हाट्सएप अपनी सेवा शर्तों के उल्लंघन में, बल्क मैसेज भेजने वाले व्यक्तियों और कंपनियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करना शुरू करेगा|
  2. व्हाट्सएप 7 दिसंबर 2019 से ऐसी संस्थाओं पर कानूनी कार्यवाही करेगा जो Bulk messages, Sending automated messages जैसी गतिविधियों में संलग्न होंगी या ऐसी संस्थाओं की मदद करेंगी|
  3. व्हाट्सएप द्वारा प्रस्तावित रिपोर्ट में यह बात सामने आई है की विभिन्न मार्केटर और संस्थाएं दुनिया भर में फैले अपने यूजर्स को व्हाट्सएप प्लेटफार्म पर स्पैम मैसेजिंग कर रही है ।
  4. व्हाट्सएप पर बल्क मैसेजिंग ,ऑटोमेटिक मैसेजिंग या नॉन पर्सनल उपयोग को नियमों का उल्लंघन माना जाएगा|
  5. व्हाट्सएप उन अकाउंट की पहचान करेगा जोकि व्हाट्सएप का दुरुपयोग कर रहे हैं तत्पश्चात इन अकाउंट को ब्लॉक किया जाएगा|
  6. व्हाट्सएप द्वारा “व्हाट्सएप बिजनेस” एप्लीकेशन को लाया गया है और कंपनी इसके फीचर्स को और विकसित करने में लगातार कार्य कर रही है|
error: Content is protected !!