Operations on Array (Array पर क्रियाएं)
कोई Array जावास्क्रिप्ट का एक ऑब्जेक्ट है इसलिए इस ऑब्जेक्ट के साथ कई विधियां (methods) अथवा फंक्शन (functions) जोड़े गए हैं जिनके द्वारा उनके तत्वों पर क्रियाएं की जा सकती हैं ऐसी कुछ क्रियाएं निम्नलिखित हैं-
Join( )
यह फंक्शन किसी Array के समस्त तत्वों को एक अकेली string के रूप में मान लौटाता है इस फंक्शन का argument एक स्ट्रिंग होती है, जो सभी तत्वों के मानों के बीच separator के रूप में प्रयोग की जाती है| यदि यह पैरामीटर ना दिया जाए तो जावास्क्रिप्ट कॉमा (,) का उपयोग सेपरेटर के रुप में करता है|
Reverse( )
यह फंक्शन किसी Array के तत्वों का क्रम उलट देता है इनके अतिरिक्त Array पर क्रियाएं करने के लिए कुछ ऑपरेटरों का भी प्रयोग किया जाता है जो निम्नलिखित हैं-
Delete
इस ऑपरेटर से किसी Array के किसी तत्व को Array से हटाया जा सकता है इससे Array का आकार कम हो जाता है उदाहरण के लिए, किसी Array my_array के छठे तत्व को उस Array से निम्नलिखित आदेश द्वारा हटाया जा सकता है-
delete my_array[5];
New
इस ऑपरेटर से कोई नया Array ऑब्जेक्ट बनाया जा सकता है उदाहरण के लिए, यदि आप कोई नया Array some_array के नाम से बनाना चाहते हैं तो निम्न प्रकार आदेश दीजिए-
Some_array = new Array ();
उदाहरण – यहाँ हम कुछ नामों का Array बनायेगे और उस के तत्वों को एक स्ट्रिंग के रूप में प्रदर्शित करेंगे| इसके लिए जावास्क्रिप्ट कोड निम्न प्रकार लिखा जायेगा-
<html>
<head>
<title>Using Array in JavaScript</title>
</head>
<body>
<script language = “JavaScript”>
Friends = new Array [5];
Friends [0] = “Amit”;
Friends [1] = “Anurag”;
Friends [2] = “satish”;
Friends [3] = “Rohit”;
Friends [4] = “Sapna”;
Friends [5] = “Roshni”;
document.write (friends [0]+ “<br>”);
document.write (friends [1]+ “<br>”);
document.write (friends [2]+ “<br>”);
document.write (friends [3]+ “<br>”);
document.write (friends [4]+ “<br>”);
all_friends = friends.join( );
document.write (“<br>” +all_friends);
</script>
</body>
</html>