Requirement for JavaScript

Requirement for JavaScript (JavaScript के लिए आवश्यकताएं)

JavaScript में कार्य करने के लिए आपको केवल एक टेक्स्ट एडिटर जैसे नोटपैड तथा JavaScript capable ब्राउज़र प्रोग्राम जैसे Netscape Navigator या Internet Explorer की आवश्यकता होती है नेटस्केप नेविगेटर 2.0 तथा बाद के सभी संस्करण और इंटरनेट एक्सप्लोरर 3.0 तथा बाद के सभी संस्करण JavaScript capable है JavaScript को प्रदर्शित करने के लिए किसी अन्य विशेष ब्राउज़र की आवश्यकता नहीं होती है इसलिए JavaScript का उपयोग करना बहुत ही सरल कार्य है|

JavaScript में प्रोग्राम सफलतापूर्वक लिखने के लिए आपको HTML का कार्यसाधक ज्ञान होना आवश्यक है स्पष्ट कहा जाए तो आपको निम्नलिखित का ज्ञान होना चाहिए|

  • HTML एडिटर से वेब Browser के बीच आना-जाना अर्थात स्विच करना|
  • किसी वेब पेज के HEAD सेक्शन और BODY सेक्शन के बीच अंतर समझना|
  • वेब पेज में किसी अन्य वेब पेज तथा वेबसाइट के लिए हाइपरलिंक बनाना|
  • किसी वेब पेज के बैकग्राउंड का रंग बदलना|
  • HTML Form की वस्तुओं वैसे Command button, Text box, Radio Button आदि बनाना|

error: Content is protected !!