Wizard and Templates

विजार्ड और टेम्पलेट (Wizard and Templates)

MS Word में कई ऐसे प्रोग्राम है जो कुछ विशेष कार्यों को शीघ्रता से करने में हमारी सहायता करते हैं वे कई प्रश्न पूछ कर हमारी पसंद जान लेते हैं और उनके अनुसार ही कार्य संपन्न कर देते हैं ऐसे प्रोग्राम को विजार्ड कहा जाता है|

Wizard

विजार्ड एक ऐसी सुविधा हैं जो आपके जटिल कार्य को आसान बनाता हैं और आपको मार्गदर्शन देता हैं विजार्ड का उद्देश्य किसी कार्य को स्टेप बाय स्टेप कराना है जिसके द्वारा किसी भी कार्य को आसानी से किया जा सके उदाहरण के लिए MS Word में मेल मर्ज की प्रक्रिया विजार्ड के द्वारा ही संपन्न होती हैं |

Template

डिजाइन की तरह टेंपलेट भी एमएस वर्ड में उपलब्ध एक सुविधा है टेम्पलेट किसी डॉक्यूमेंट का एक पहले से बना हुआ प्रारूप होता हैं जिसमें किसी डॉक्यूमेंट को फॉर्मेट या तैयार करने के लिए आवश्यक नियम दिए होते हैं किसी टेंपलेट को चुनने से वे सभी नियम उस डॉक्यूमेंट पर लागू हो जाते हैं उदाहरण के लिए Font, Color, background, style, Table, text box आदि टेम्पलेट में पहले से सेट रहते हैं हमे केवल अपना डाटा डालना पड़ता हैं|

error: Content is protected !!