Whatsapp पर खुद के फोटो का स्टीकर कैसे बनाये?
अगर आपके पास एंड्राइड फ़ोन हैं तो जाहिर सी बात हैं की उसमे Whatsapp जरुर होगा आज हर व्यक्ति Whatsapp का प्रयोग कर रहा हैं और Whatsapp भी अपने यूजर के लिए दिन प्रतिदिन कुछ ना कुछ अपडेट लाता रहा है हाल ही में Whatsapp ने एक नया फीचर जोड़ा हैं जिसका नाम हैं Stickers|
यह फीचर चैट करते समय Smiley icon में जोड़ा गया हैं आप जैसे ही Smiley icon पर क्लिक करेगे आपको स्क्रीन में नीचे तीन ऑप्शन मिलेंगे emoji, GIF और Stickers| आप जैसे ही stickers पर क्लिक करेंगे आपको बहुत सारे स्टीकर दिखाई देंगे आप किसी भी स्टीकर को सिलेक्ट करके उसे अपने दोस्तों को सेंड कर सकते हैं|
नोट – याद रहे यह फीचर तभी आयेगा जब आपका Whatsapp अपडेट होगा|
लेकिन अगर आप चाहते है की आप whatsapp पर खुद का स्टीकर बनाकर अपने दोस्तों को भेजे तो आप ऐसा भी कर सकते हैं| तो इस पोस्ट में हम जानेंगे की Whatsapp पर खुद के फोटो का स्टीकर कैसे बनाये?
Whatsapp पर खुद के फोटो का स्टीकर कैसे बनाये?
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में प्ले स्टोर में जाकर एक एप्प इनस्टॉल करना होगा जिसका नाम हैं “Personal Stickers for WhatsApp”|
- App install करने के बाद आप जिस फोटो का स्टीकर बनाना चाहते है उसके बैकग्राउंड को हटाना होगा और फोटो को PNG format में save करना होगा ये बात सबसे जरुरी है अगर आप फोटो को PNG में save नहीं करते तो यह काम करेगा|
- अब आप“Personal stickers for WhatsApp app” को ओपन करे उसके बाद आप जितने भी फोटो का स्टीकर बनाना चाहते है उन सबको एक फोल्डर में save करे, इस फोल्डर में कम से कम तीन फोटो होना जरुरी हैं नहीं तो whatsapp में स्टीकर ऐड नहीं होगा|
- उसके बाद Personal stickers for WhatsApp app के अन्दर जाएँ और साइड दिखाई देने वाले “Add” पर क्लिक करे|
- Add पर क्लिक करते है आपका स्टीकर whatsapp के अन्दर add हो जायेगा अब आप अपने whatsapp को ओपन करे उसके बाद आप जिसको अपना स्टीकर भेजना चाहते है उसको सिलेक्ट करे और सेंड करें|