How to move cell and Sheet in Excel

How to move Cell and sheet in Excel

एक्सेल की वर्कशीट में डाटा इनपुट करने या एडिट करने के लिए एक से दुसरे सेल में जाने की आवश्यकता होती हैं नीचे दी है विधि से बड़ी सुगमता से किसी भी सेल पर जा सकते हैं :

MS Excel में keyboard के द्वारा स्क्रीन को मूव करना –

CommandWork
Right arrow keyएक कॉलम दायें जाते हैं
Left arrow Keyएक कॉलम बाएं जाते हैं
Up arrow Keyएक रो ऊपर जाते हैं
Down arrow Keyएक रो नीचे आते हैं
Ctrl + up keyडाटा भरी हुई ऊपर की सबसे पहली रो पर जाते हैं
Ctrl + down keyडाटा भरी हुई नीचे की पहली रो पर जाते हैं
Ctrl + Right Keyदाई ओर के पहले भरे हुए खाने पर जाते हैं
Ctrl + left Keyबाई ओर के पहले भरे हुए खाने पर जाते हैं
Homeआरंभ वाली रो पर जाने के लिए
EndEnd Mode set करने के लिए
End + Enterअंतिम सेल पर जाने के लिए
PgUpएक स्क्रीन ऊपर जाने के लिए
PgDnएक स्क्रीन नीचे आने के लिए
Ctrl + Homeसबसे ऊपर की रो की पहली सेल पर जाने के लिए
Ctrl + Endस्प्रेडशीट में सबसे नीचे की सेल में जाने के लिए
Alt + PgUpएक स्क्रीन बाए जाने के लिए
Alt + PgDnएक स्क्रीन दाए जाने के लिए
Tabअगली सेल पर जाने के लिए
Shift + tabपहली वाली सेल पर वापस आने के लिए

 

Mouse द्वारा स्क्रीन को मूव करना

स्क्रॉल बार पर Tab key को आवश्यकतानुसार दिशा में खिसका कर वर्कशीट को बड़ी आसानी से मूव कर सकते हैं | जैसे – Left, right, Up, Down

यदि एक रो या कॉलम मूव करना चाहते हैं तो स्क्रॉल बार पर एक बार क्लिक करें और यदि एक साथ कई रो या कॉलम मूव करना चाहते हैं तो Tab को माउस से पकड़ कर ड्रैग करें| tab को जिस दिशा में ड्रैग करेंगे, वर्कशीट उसी दिशा में चली जाती हैं |

किसी निश्चित सेल पर मूव करना

वर्कशीट में किसी दूर के सेल पर जाने के लिए Edit menu में Go To कमांड का प्रयोग करते हैं इस विधि का प्रयोग करने के लिए उस सेल का एड्रेस ज्ञात होना चाहिए जिस सेल पर मूव करके जाना चाहते हैं निम्न विधि से किसी निश्चित सेल पर जा सकते हैं :

  1. Edit menu में Go to विकल्प पर क्लिक करने पर Go to का Dialog box स्क्रीन पर दिखाई देगा |


  1. Ok पर क्लिक करें या Enter दबाये |

सेल पॉइंटर Specify किये गए cell address पर आ जायेगा |

वर्कबुक में एक से दूसरी वर्कशीट में मूव करना

एक्सेल में एक वर्कबुक में कई वर्कबुक रखी जाती हैं जो एक – दुसरे से डाटा आदान प्रदान कर सकती हैं इस तरह एक दूसरी वर्कशीट पर जाने के लिए Ctrl + PgUp और वापस आने के लिए Ctrl + PgDn Key का प्रयोग करते हैं |


error: Content is protected !!