Formatting the worksheet

Formatting the worksheet

एक्सेल में वर्कशीट को अनेक प्रकार से फार्मेट करने की ऐसी कई सुविधाएं उपलब्ध है जिनके द्वारा आपका कार्य अधिक सुंदर और प्रभावी लगेगा|

फॉण्ट, आकार तथा स्टाइल बदलना (changing font, size and style)

एक्सेल में किसी सिलेक्ट की हुई Rang में data का फॉण्ट, आकार तथा स्टाइल ठीक उसी प्रकार बदल सकते हैं जिस प्रकार वर्ड में बदला जाता है इसके लिए आप फॉर्मेटिंग टूल बार में दिए गए बटनो का उपयोग कर सकते हैं या Keyboard की Shortcut key का उपयोग कर सकते हैं|

कोई भी Font लागू करने से पहले आपको वे सेल Select कर लेना चाहिए जिनमें आप फॉर्मेटिंग करना चाहते हैं हर Cell अपने आप में स्वतंत्र होती है और एक सेल के फॉर्मेट का दूसरे सेल पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता यह आवश्यक है कि आप एक जैसी फॉर्मेटिंग कितनी भी सैलो पर कर सकते हैं|

किसी सेल या रेंज के डेटा का font बदलने के लिए सबसे पहले उस सेल या रेंज को सिलेक्ट कीजिए पर फॉर्मेटिंग टूल बार में font ड्रॉप-डाउन लिस्ट बॉक्स में से उचित font पर को सिलेक्ट कर लीजिए इसी प्रकार font Size चुनने के लिए font Size ड्राप डाउन लिस्ट बॉक्स में से उचित font size सिलेक्ट कीजिए इसी प्रकार किसी सिलेक्ट की हुई रेंज के डाटा की स्टाइल बदलने के लिए आप फॉर्मेटिंग टूलबार के bold, italic, underline बटनो का उपयोग कर सकते हैं|


error: Content is protected !!