Common Dialog Control in VB.Net

इस पोस्ट में हम VB.Net में प्रयोग होने वाले कॉमन डायलॉग बॉक्स के बारे में जानेगे |

Common Dialog Control

Windows Applications मे अधिकतर Applications मे User को Filename, Font Name और Size, Color Etc. के लिए Prompt करते है। इन Common Works के लिए Dialog Box बनाना एक कठिन कार्य है। Windows Os इसके लिए Standard Dialog Box Provide करता है। जो कि इस प्रकार के सभी Common Tasks को Perform करते है।Vb.Net मे यह Common Dialog Box Use किए जा सकते है। इसके लिए किसी भी Extra Programming Effort करने कि आवश्यकता नहीं पड़ती है। यह Dialog Controls Run Time मे Form मे Invisible होते है इन्हे कुछ Methods का Use कर Display किया जा सकता है। यह सभी Dialog Category के अंदर Toolbox मे पाये जाते हैं। इसमे निम्न प्रकार के Dialog Box होते हैं।

  • Openfiledialog
  • Savefiledialog
  • Colordialog
  • Fontdialog
  • Printdialog

Image result for Common Dialog Control in VB.Net

Using Common Dialog Controls

सभी Common Dialog Controls को Use करने से पहले इन्हे Form मे Add करना पड़ता है। इसके लिए Toolbox मे Dialog Category मे ये सभीControl Available रहते हैं। यह Controls Runtime मे Form मे Visible नहीं रहते हैं। सभी Common Dialog Controls को Display करने के लिए Showdialog () Method का Useकिया जाता है। इसे Use करने पर यह Method Dialog Result को Return करती है जिसे Dialogresult Type के Variable मे Store कर सकते हैं।
If Colordialog1.Showdialog = Dialogresult.Ok Then
Me.Backcolor = Colordialog1.Color
End If

 

error: Content is protected !!