How to Create Project in VB.Net / Types of Project

How to Create Project in VB.Net

VB.Net में एक प्रोजेक्ट को क्रिएट करने के स्टेप्स निम्नलिखित है |

1.VB.NET में एक नये प्रोजेक्‍ट को Create करने के लिए File Menu के अंतर्गत New Sub-menu पर Click करे |

Image result for how to create project in vb.net

2.जिससे ‘New Project Dialog Box’ प्रदर्शित होता हैं।

Image result for how to create project in vb.net

3.इस Window में प्रदर्शित Type Of Project में से हम जिस Project को Create करना चाहते हैं, उसे Select करते हैं। इनमें से कुछ प्रोजेक्‍ट टाइप Visual Basic Project, Visual C++ Projects, Visual C# Projects इत्‍यादि होते हैं। इनमें से प्रत्‍येक प्रोजेक्‍ट Types में विभिन्‍न Application होते हैं; जैसे – Visual Basic Project Type से हम Window Application, Console Application इत्‍यादि Create कर सकते हैं।

इस डायलॉग बॉक्स में हम Window form Application प्रोजेक्ट टाइप को चुनेगे,जिससे फॉर्म विंडो ओपन हो जाएगी |


Image result for form window in  vb.net

4 .इस विंडो में हम अपनी आवश्यकता के अनुसार फॉर्म डिजाईन करेगे |

Types of Project in VB.Net

विजुअल बेसिक डॉटनेट के प्रोजेक्‍ट में विभिन्‍न प्रकार के Template होते हैं, जो इस प्रकार हैं –

  • विण्‍डोज एप्लिकेशन
  • क्‍लास लायब्रेरी
  • विण्‍डोज कन्‍ट्रोल लाईब्रैरी
  • स्‍मार्ट डिवाइस एप्‍लीकेशन
  • ASP.NET वेब एप्‍लीकेशन
  • ASP.NET मोबाइल वेब एप्‍लीकेशन
  • ASP.NET वेब सर्विसेज
  • वेब कन्‍ट्रोल लायब्रेरी
  • कन्‍सोल एप्‍लीकेशन
  • विण्‍डोज सर्विसेज
  • एम्‍पटी प्रोजेक्‍ट
  • एम्‍पटी वेब प्रोजेक्‍ट

error: Content is protected !!