Image Fundamental

Image Fundamentals

Images को सूचना के दृश्यात्मक चित्रण के रूप में परिभाषित किया जाता है| Images पिक्चर्स या फोटोग्राफ्स होते हैं जो Pixels के एक संग्रह से बने होते हैं| Pixel सबसे छोटी इकाई है जो आपके कंप्यूटर मॉनिटर पर एक इमेज बनाती है|

कंप्यूटर द्वारा Images दो तरह से उत्पन्न होते हैं Bitmap के रूप में (पेंट ग्राफिक्स) और Vector Graphics के रूप में (केवल साधारण रूप से बनी हुई ग्राफिक्स) Bitmap का प्रयोग फोटो की सजीव Images के लिए और कुछ जटिल ड्रॉइंग्स जिनमें सूक्ष्म बारीकियों की जरूरत होती है के लिए होता है| Vector से ड्रा किए गए objects का प्रयोग line, boxes, circle एवं अन्य ग्राफिक आकृतियों के लिए होता है जो गणितीय रूप से angles, coordinates एवं distance में व्यक्त किए जा सकते हैं दोनों तरह के objects की उपस्थिति Display Resolution एवं computer graphics हार्डवेयर एवं मॉनिटर की क्षमताओं पर निर्भर करती है| दोनों तरह की Images विभिन्न प्रकार के फाइल फॉर्मेट में स्टोर होती हैं और इन्हें एक एप्लीकेशन से दूसरे में तथा एक कंप्यूटर प्लेटफार्म से दूसरे में ट्रांसलेट किया जा सकता है|


error: Content is protected !!