पर्सनल कंप्यूटर पर विडियो का उपयोग कैसे करें|

पर्सनल कंप्यूटर पर विडियो का उपयोग कैसे करें (How to Use Video on PC)

पर्सनल कंप्यूटर पर विडियो का उपयोग करने के लिए हार्डवेयर तथा सॉफ्टवेयर की आवश्यकता हैं-

विडियो के लिए हार्डवेयर आवश्यकतायें (Hardware Requirements for Video)

  • इंटेल पेंटियम III 80 MHZ (पेंटियम 4/3 GHZ)
  • माइक्रोसॉफ्ट विंडोज XP होम (माइक्रोसॉफ्ट विंडोज XP प्रो)
  • 256 MB RAM इनस्टॉल (1GB या अधिक हो तो बेहतर हैं)
  • CD-ROM ड्राइव (DVD पर भेजने के लिए कम्पेटिबल DVD Recordable ड्राइव की आवश्यकता होगी)
  • 24 बिट कलर, DirectX कम्पेटिबल डिस्प्ले एडाप्टर (1024×768) या उच्चतर
  • DirectX कम्पेटिबल साउंड कार्ड (मल्टी चैनेल ASIO कम्पेटिबल साउंड कार्ड, साराउंड साउंड समर्थन के लिए|)
  • उच्च क्षमता वाला समर्पित 7200 RPM UDMA 66IDE या SCSI हार्ड डिस्क या डिस्क एरे|
  • DV/i.LINK/FireWire कनेक्शन (IEEE 1394 OHCI) या एडोब प्रीमियर प्रो सर्टिफाइड थर्ड पार्टी कैप्चर कार्ड|

विडियो के लिए सॉफ्टवेयर आवश्यकतायें (Software Requirements for Video)

विडियो क्लिप को देखने के लिए आपको यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए की आपकी मशीन पर सही सॉफ्टवेयर इनस्टॉल हैं या नहीं| अगर आप पर्सनल कंप्यूटर का प्रयोग कर रहे हैं तो आपको फ्री विंडोज मीडिया प्लेयर की आवश्यकता होगी| ऑनलाइन विडियो देखने के लिए, आपके कंप्यूटर पर निम्नलिखित सॉफ्टवेयर इनस्टॉल होने चाहिए|

  • इन्टरनेट एक्सप्लोरर 6.0 या उच्च, फायर फॉक्स 1.5 या उच्च अथवा सफारी 2.0 या उच्च|
  • जावा स्क्रिप्ट तथा कुकीज को इनेबल्ड करना अनिवार्य हैं|
  • एडोब पलाश प्लेयर 9.0.115 या उच्च|
  • माइक्रोसॉफ्ट विंडोज XP SP2, माइक्रोसॉफ्ट विंडोज विस्टा, मेकिनटोश 05X या लिनक्स|
  • विडियो रिकॉर्डिंग तथा एडिटिंग सॉफ्टवेयर|

error: Content is protected !!