Importing Audio and Saving Audio from Audio CD

Importing Audio and Saving Audio from Audio CD

(ऑडियो CD से ऑडियो को इंपोर्ट और सेव करना)

ऑडियो CD से ऑडियो फाइल को इंपोर्ट और सेव करने के लिए निम्न स्टेप्स है-

 

  • मीडिया प्लेयर को खोलें और ऑडियो CD को सीडी रोम ड्राइव में इंसर्ट करें|
  • CD से कॉपी के विकल्पों को मीडिया प्लेयर विंडो के लेफ्ट पैन में क्लिक करें ( यह Windows 98 में उपलब्ध नहीं है यह Windows XP से स्क्रीन केप्चर करते हैं) या वैकल्पिक तरीके से, फाइल मेनू पर क्लिक करें और फिर ऑडियो CD से कॉपी का विकल्प चुनें|
  • जो ट्रैक्स आप कॉपी करना चाहते हैं उन पर क्लिक करें और फिर कॉपी म्यूजिक पर क्लिक करें कॉपी स्टेटस से ऑडियो सीडी से हार्ड डिस्क पर कॉपी होने वाले ट्रैक्स का स्टेटस पता लगेगा|
  • यदि ऐसे कोई ट्रैक्स होते हैं जिन्हें आप कॉपी नहीं करना चाहते हैं तो उनके पास बने चेक बॉक्स को क्लियर करें|
  • जब हम कॉपी म्यूजिक पर क्लिक करते हैं तब कॉपीराइट प्रोटेक्शन सक्रिय हो जाता है यह मैसेज यह बताता है कि हम प्रोटेक्टेड या लाइसेंस ट्रैक्स को कॉपी नहीं कर सकते हैं यह ट्रैक्स सीडी से दूसरे कंप्यूटर पर कॉपी किए गए हैं|
  • इसके बाद ok पर क्लिक करें|
  • चुने गए ट्रैक्स या सभी ट्रैक्स My music फोल्डर में डिफॉल्ट ऐसे ही कॉपी हो जाते हैं और यह मीडिया लाइब्रेरी में लिस्ट कर लिए जाते हैं|
error: Content is protected !!