Link Label
यह VB.NET में बहुत कम कार्य करता हैं, लेकिन यह वेब एप्लीकेशन के लिये एक महत्वपूर्ण कन्ट्रोल होता हैं। इस पर कार्य करने पर एक पेज से दूसरे पर पहुँचा जा सकता हैं।
Properties Of Link Label
लिंक लेबल की प्रॉपर्टीज
- Active Link Color : Active Link के कलर को सेट करने के लिये इस प्रॉपर्टी को प्रयोग में लाया जाता हैं।
- Disable Link Color : Disable Link के कलर को सेट करने के लिये इस प्रॉपर्टी को उपयोग में लाया जाता हैं।
- Link Color : सामान्यत: लिंक के कलर को सेट करने के लिये इस प्रॉपर्टी को प्रयोग में लाया जाता हैं।
- Link Area : Link Area को सैट करने के लिये इस प्रॉपर्टी को प्रयोग में लाया जाता हैं।
- Link Behavior : सामान्यत: यह एक ऐसी वैल्यू को सेट करने के लिये उपयोग में लाया जाता हैं, जिसमें Link Behavior को प्रदर्शित किया जा सके।
- Links : इसके माध्यम से Links के समूह को प्राप्त किया जाता हैं।
Working With Link Label
लिंक लेबल के साथ कार्य करना
लिंक लेबल को इस उदाहरण द्वारा आसानी से समझ सकते हैं।
- लिंक लेबल को समझने के लिये निम्नांकित चित्रानुसार एक फार्म बनाते हैं-
- इस फार्म के लिये निम्न प्रकार से कोडिंग करते हैं-
Public Class Form1
Private Sub LinkLabel1_LinkClicked(ByVal sender As System.Object, ByVal e As System.Windows.Forms.LinkLabelLinkClickedEventArgs) Handles LinkLabel1.LinkClicked
LinkLabel1.LinkVisited = True
System.Diagnostics.Process.Start(“www.computerhindinotes.com”)
End Sub
End Class
- इस फॉर्म को हम आसानी से रन कराकर देख सकते हैं। जब इस उदाहरण को रन कराते हैं तब, ब्लैक-बुक्स को क्लिक करने पर computerhindinotes.com बेबसाइट खुल जाती हैं। इस प्रकार कोडिंग अत्यन्त महत्वपूर्ण होती हैं।