लिनक्स की कमांड

लिनक्स की कमांड (Linux Commands)

.bc Command

.bc Command का उपयोग टर्मिनल पर कैलकुलेटर की सुविधा को प्राप्त करने में किया जाता है | इसके लिए प्रोम्प्ट पर .bc Command type कर enter key press कीजिये | जिससे कैलकुलेटर की सुविधा सक्रिय हो जाएगी | अब हम कोई भी गणना कर सकते है इसे बंद कर वापस प्रोम्प्ट पर जाने के लिए Ctrl+D दबाये |

$bc
22+32
54

Cal command

इस कमांड का उपयोग वर्तमान माह का कैलेण्डर की सुविधा प्राप्त करने के लिए किया जाता है|
&Cal
इसका आउटपुट निम्न प्रकार से प्राप्त होगा

April 2016
Su Mo Tu We Th Fr Sa
               1  2
3  4  5  6  7  8  9
10 11 12 13 14 15 16
17 18 19 20 21 22 23
24 25 26 27 28 29 30

Cal command के साथ निम्न विकल्प भी दिए जाते है |
Cal-3:-यह विकल्प वर्तमान माह तथा पिछले माह तथा अगले माह का कैलेण्डर एक साथ प्रदर्शित करता है |
Cal-4:-यह विकल्प पूरे वर्ष का कैलेण्डर प्रदर्शित करता है

Cat command

इस कमांड का उपयोग प्रोम्प्ट कर नयी फाइल बनाने के लिए किया जाता है यह कमांड डॉस के copycon कमांड के समान ही होती है

कमांड सरचना :-

$Cat><file name>
…… ………….
…… ………….
˄D
उपर्युक्त संरचना से स्पष्ट है की cat कमांड के साथ ‘>’चिन्ह का उपयोग कर फाइल का नाम देगे दिए गये नाम से एक नयी फाइल बन जाएगी|फाइल में मेटर टाइप करते समय प्रत्येक लाइन समाप्त होने पर इंटर दबायेगे तथा फाइल को बंद करने के लिए Ctrl+D का उपयोग करेगे |

Cp command

इस कमांड का उपयोग फाइल को कॉपी करने के लिए किया जाता है |


कमांड सरचना :-

$Cp><Source Filename><Target Filename>
Ex- $Cp Maruti Maruti1

Cd command

Cd शब्द का अर्थ है “change directory” अर्थात हम उस कमांड का उपयोग किसी डायरेक्ट्री तथा उसकी सब डायरेक्टरी में जाने के लिए करते है यह डॉस के cd कमांड के समान है जहा cd के साथ किसी डायरेक्टरी का नाम देने पर दी गई डायरेक्ट्री सक्रिय हो जाती है

कमांड सरचना :-

$Cd><Diroctoryname>
Ex- $Cd Practical

Chgrp command

यह कमांड समूह स्वामित्व को बदलने के लिए किया जाता है

कमांड सरचना :-

$Chrgp[Option]……..<Groupname><Filename>
Command के साथ निम्न option प्रयोग किये जाते है

  • V: प्रत्येक फाइल जिस पर प्रक्रिया की जा चुकी है | उसका निदानसूचक (output) प्रदर्शित होता है
  • Help: कमांड से सम्बंधित हेल्प प्रदर्शित करता है |
  • Version: संस्करण को प्रदर्शित करता है |

Chmod command

यह कमांड फाइल के एक्सेस अधिकार (Access Permission) बदलने के लिए उपयोग किया जाता है | अगर हम Is-1 Command के द्धारा Files की विस्तृत सूची देखे या Is-1 के साथ किसी फाइल का नाम देकर उस फाइल का विस्तृत विवरण देखे तो निम्नानुसार दिखाई देता है |
Ex: – $1s-1 Maruti
Rwx rwx rwx 1 root root 35 June 15 18:52 Maruti


उपर्युक्त आउटपुट फाइल के विषय में निम्न विवरण दे रहा है

एक्सेस अधिकार (Access) स्वामी (Owner) का नाम ,फाइल का आकार(Size), दिनांक एवं समय (Date and Time),एवं का फाइल का नाम जैसा की स्पष्ट है की उपर्युक्त विवरण में पहली जानकारी एक्सेस अधिकारों को प्रदर्शित कर रही है | यहाँ लिए गए उदाहरण में हमें विवरण के एक्सेस अधिकार वाले खंड rwx rwx rwx लिखा दिखाई दे रहा उपर्युक्त जहा r,w, and x का अर्थ है

r – read
w – write
x – execute

Chown Command

यह कमांड किसी भी फाइल का स्वामित्व परिवर्तित करने के लिए उपयोग किया जाता है जिस यूजर ने जिस फाइल को बनाया है वह उसका स्वामी (owner) होता है | अगर फाइल का स्वामी स्वयं चाहे तो खुद या सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर root के माध्यम से file का स्वामित्व किसी अन्य यूजर को दे सकता है इस कमांड एक और विशेषता है की इसके द्धारा हम फाइल का समूह भी बदल सकते है अर्थात यह कमांड chgrp का भी कार्य करती है |

कमांड सरचना :-

$Chown<ownername>[:>groupname]>filename>
यहाँ ग्रुप का नाम दिया जाना वैकल्पिक है जब फाइल का स्वामी एवं ग्रुप दोनों बदलना हो |
Ex. $ 1s – Maruti

$1s-rw-1 users 35 june 15 18:35 Maruti

स्पष्ट है की अब फाइल का स्वामित्व user 1 को मिल गया है जिसका समूह users नाम से है
Ex2. $Chown user 1: Manager Maruti
$1s:– Maruti
Rwxr-

Who

इस कमाण्ड के प्रयोग से सिस्टम पर वर्तमान में Login किये हुए यूजर की लिस्ट प्रदर्शित होती है इस कमाण्ड के द्वारा सभी यूजर के सम्बन्ध में विभिन्न जानकारी जैसे नाम, टर्मिनल नं., लॉग इन का समय, व दिनाॅक प्रदर्शित होती है।
$who {enter}
User names Terminal no. Login date Login Time
Ravi tty10 Jan 14 12:30
Rahul tty10 Jan 14 13:00
Who command के द्वारा हम किसी विशेष यूजर के सम्बन्ध में समस्त जानकारी प्राप्त कर सकते है इसके लिये निम्न कमाण्ड प्रयोग किया जाता है ।

कमांड सरचना :-

$who <user name> {enter}
Ex. :- $who gour {enter}

उक्त कमाण्ड क्रियान्वित होने पर यदि gour user उपस्थित नहीं होगा तो निम्न सूचना प्रदर्शित होती है
gour does not exit
यदि यह यूजर उपस्थित है तो पूर्वानूसार केवल यूजरनेम के सम्बन्ध में जानकारी प्रदर्शित होती है।
यदि यूजर यह जानना चाहता है कि वह वर्तमान में किस लॉग इन पर कार्य कर रहा है तो उसके लिए निम्न कमाण्ड प्रयोग किया जाता है
$who I am {enter}
इससे जिस यूजर पर लाॅगिंन किये हुये है उससे सम्बन्धित सूचना प्रदर्शित होती है।

Clear Command

क्लिअर कमांड आपको टर्मिनल स्क्रीन को साफ करने देता है, इस कमांड को बस टाइप करें और इंटर प्रेस कर दे लिनक्स की टर्मिनल स्क्रीन साफ़ हो जाएगी|

$ clear

MV Command

mv कमांड का उपयोग फ़ाइलों या डायरेक्टरी का नाम बदलने के लिए किया जाता है। यह डायरेक्टरी संरचना में किसी अन्य स्थान पर फ़ाइल या डायरेक्टरी भी ले जाता है।

$ mv {File/Directory Name}

Date Command

Date कमांड सिस्टम की तारीख और समय को इस तरह प्रदर्शित / सेट करता है।

$ date

$ date –set=”5 Nov 2019 13:00:00″

Find Command

find कमांड आपको एक डायरेक्टरी के साथ-साथ इसके सब-डाइरेक्टरीज़ में फाइलों को खोजने की सुविधा देता है। यह परमिशन, यूजर्स, ग्रुप, फ़ाइल प्रकार, डेट, आकार और अन्य संभावित मानदंडों जैसी विशेषताओं द्वारा फ़ाइलों की खोज करता है।

$ find /home/Cyber/ -name Linux.txt

ls Command

ls कमांड का उपयोग डायरेक्टरी की सामग्री को सूचीबद्ध करने के लिए किया जाता है। यह dir कमांड की तरह काम करता है।

$ ls -l file1

Pwd Command

pwd कमांड Current / Working डायरेक्टरी का नाम प्रदर्शित करता है।

$ pwd

Mkdir Command

mkdir कमांड का उपयोग सिंगल या अधिक डायरेक्टरी बनाने के लिए किया जाता है, यदि वे पहले से मौजूद नहीं हैं (यह -p विकल्प के साथ ओवरराइड किया जा सकता है)।

$ mkdir CyberDairy-files

OR

$ mkdir -p CyberDairy-files

More Command

More कमांड आपको एक समय में एक स्क्रीन पर अपेक्षाकृत लंबी टेक्स्ट फ़ाइलों के माध्यम से देखने में सक्षम बनाता है।

$ more file.txt

Rmdir Command

rmdir कमांड खाली डायरेक्टरी को हटाने में मदद करता है।

$ rmdir /backup/all

Whois Command

आप किसी डोमेन के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए लिनक्स में Whois कमांड का उपयोग कर सकते हैं, जैसे कि डोमेन का मालिक, मालिक की संपर्क जानकारी और डोमेन का उपयोग करने वाले नेमसर्वर। उदाहरण के लिए, linux-bible.com की डोमेन जानकारी जानने के लिए, हम निम्नलिखित कमांड का उपयोग कर सकते हैं:

$ Whois -H Linux-bible.com

Passwd Command

पासवार्ड कमांड आपको यूजर के लिए पासवर्ड बदलने की सुविधा देता है। अपना पासवर्ड बदलने के लिए बस पासवार्ड टाइप करें।

Syntax
passwd [OPTION] [USER]

example
passwd

आप किसी अन्य उपयोगकर्ता खाते का पासवर्ड भी बदल सकते हैं, लेकिन आपको sudo का उपयोग करना होगा। आपको दो बार नया पासवर्ड दर्ज करने के लिए कहा जाएगा।

Logout Command

लॉगआउट कमांड आपको अपने सेशन से प्रोग्राम लॉगआउट करने की अनुमति देता है। वर्तमान उपयोगकर्ता सेशन से लॉगआउट करने के लिए कमांड –

$ logout
output:

स्क्रीन पर कोई आउटपुट नहीं, वर्तमान उपयोगकर्ता सेशन लॉग आउट हो जायेगा।


1 thought on “लिनक्स की कमांड”

Comments are closed.

error: Content is protected !!