Multimedia Authoring

Multimedia Authoring

Multimedia Project को डेवलप करने की सुविधा को Multimedia authoring कहां जाता है| इसके लिए विशेष पैकेज और यूटिलिटीज का प्रयोग किया जाता है जिन्हें इसी प्रयोजन के लिए ही विशेष रूप से बनाया गया है|

authoring tools software का पैकेज होता है जिसमें वेब पब्लिशिंग कंटेंट तैयार करने के लिए Standard user interface element प्रयोग होते हैं| authoring software आपके Project के फंक्शन और कंटेंट को एक साथ जोड़ कर रखने के लिए इंटीग्रेटेड माहौल प्रदान करते हैं| इसमें विशेष प्रकार के data के लिए सभी चीजें जिससे उसे बनाना, सुधार करना, इंपोर्ट करना आदि शामिल होती हैं| इसके अलावा यह raw data को प्लेबैक सिक्वेंस में असेंबल करता है और यूजर इनपुट के लिए प्रतिक्रिया देने के लिए लैंग्वेज या स्ट्रक्चर तरीका प्रदान करता है| authoring tools user को एक्सेसिबल वेब कंटेंट बनाने में सक्षम बनाते हैं| उनका उत्साह बढ़ाते हैं और उन्हें मदद करते हैं और इसके लिए यह Prompt, alert, checking, repair, function, help files और Automatic tool का प्रयोग करते हैं|

Multimedia authoring tool वह महत्वपूर्ण फ्रेमवर्क प्रदान करते हैं Multimedia Project में Graphic, Sound, animation और Video clip शामिल है इन्हें व्यवस्थित करने और उसके एलिमेंट को एडिट करने के लिए इसका प्रयोग किया जाता है |

Web Editor Graphics authoring Tools

वह टूल्स जिनका प्रयोग Multimedia में किया जाता है जो विशेष रूप से वेब का प्रयोग करने के लिए बनाए जाते हैं जैसे वीडियो प्रोडक्शन और एडिटिंग सुइट्स उदाहरण के लिए मैक्रो मीडिया फ्लैश|

  • एडिटिंग टूल्स जो विशेष रूप से वेब कंटेंट तैयार करने के लिए प्रयोग किए जाते हैं जैसे MS FrontPage, MS VisualinterDev|

  • ऐसे टूल्स जो वेब फॉर्मेट में मेटेरियल को सेव करने के लिए प्रयोग किए जाते हैं जैसे वर्ड प्रोसेसर, डीटीपी पैकेज|

  • ऐसे टूल जिनका प्रयोग डॉक्यूमेंट को वेब फॉर्मेट्स में ट्रांसफार्म करने के लिए किया जाता है|
error: Content is protected !!