Text Attributes
Text Attributes से हमारा तात्पर्य किसी टेक्स्ट के ऊपर लागू होने वाले नियमों से है जिनसे उसका स्वरूप बदल जाता है इसके अंतर्गत उस टेक्स्ट का font, font size, style, color आदि गुण आते हैं इनको बदलना ही टेक्स्ट को फॉर्मेट करना कहां जाता है यह कार्य सामान्यतः Format menu या Formatting toolbar में दिए गए बटनों द्वारा किया जाता है|
फॉर्मेटिंग टूलबार का उपयोग करके आप select किए हुए टेक्स्ट को बहुत आसानी से अनेक प्रकार से फॉर्मेट कर सकते हैं| फॉर्मेटिंग टूलबार के बटनो से किसी टेक्स्ट को फॉर्मेट करना बहुत सरल है सबसे पहले उस टेक्स्ट को select कीजिए जिसमें आप फॉर्मेटिंग करना चाहते हैं इसके बाद फॉर्मेटिंग टूल बार में दिए गए बटनो में से जो फॉर्मेटिंग करना चाहते हैं उसे select कर दीजिए ऐसा करने पर टेक्स्ट मैं फॉर्मेटिंग Apply कर दी जाएगी|
apply bold format
- टेक्स्ट को सेलेक्ट करें
- फॉर्मेटिंग टूलबार में Bold आइकन पर क्लिक करें
- ऐसा करने पर टेक्स्ट Bold अर्थात गहरा दिखाई देगा
apply italic format
- टेक्स्ट को सेलेक्ट करें
- फॉर्मेटिंग टूलबार में italic आइकन पर क्लिक करें
- ऐसा करने पर टेक्स्ट तिरछा दिखाई देगा
apply underline format
- टेक्स्ट को सेलेक्ट करें
- फॉर्मेटिंग टूलबार में Underline आइकन पर क्लिक करें
- ऐसा करने पर टेक्स्ट के नीचे Underline आ जाएगी
align text left or right
- टेक्स्ट को सेलेक्ट करें
- फॉर्मेटिंग टूलबार में align left या align right पर क्लिक करें
Justify the text
- टेक्स्ट को सेलेक्ट करें
- फॉर्मेटिंग टूलबार में justify आइकन पर क्लिक करें