Textbox and its properties

इस पोस्ट में हम Text box और Textbox Properties के बारे मे जानेगे

Text box

Text box एक फॉर्म कंट्रोल है जो की यूजर को टेक्सट इनपुट करने की सुविधा देता है | यह एक टेक्सट एडिटर है और विंडोज फॉर्म का कॉमन और पॉपुलर कंट्रोल है जो टेक्सट को देखने और उसमे सुधार करने की भी सुविधा देता है| जैसे- Text Insert ,cut ,copy ,paste ,color change, font change etc.

Properties of Textbox

सभी Common properties Textbox में apply होगी |

  • Name (String):Textbox कंट्रोल का नाम जो की coding में कंट्रोल को identify करने के लिए प्रयोग होता है | इसे runtimeमें change नहीं किया जा सकता है |

MsgBox(TextBox1.Name)

  • Text ( String):यह Textbox में display होने वाले text को get या set करने के लिए किया जाता है |

TextBox1.Text=”Visual Basic”

  • Multiline ( True,False):इस प्रॉपर्टी का प्रयोग textbox को Single या multiline करने के लिए किया जाता है | इसके true होने पर Text box में multiline लिखी जा सकती है by default यह False रहती है| अर्थात Text box में केवल single line इनपुट की जा सकती है|

TextBox1.multiline=True

  • WordWrap (True,False): इसके True होने पर और text के multiline होने पर words automatically wrap हो जाते है |

TextBox1.WordWrap=True

  • Scroll Bar: (None, Horizontal, Vertical, Both) :यह प्रॉपर्टी Scrollbars को add करने के लिए प्रयोग की जाती है |

TextBox1.ScrollBara=ScrollBars.Horizontal

  • PasswordChar (char):इस प्रॉपर्टी का प्रयोग password character में set करने के लिए किया जाता है | इसे केवल design time में set कर सकते है | इसमें single character input करते है|
  • MaxLength(Integer):इसका use textbox में input किये जाने वाले text की maximum length को set करने के लिए किया जाता है |

TextBox1.MaxLength=15

  • SelectedText(string):इसका use select किये गए text को get करने के लिए किया जाता है |

MsgBox(TextBox1.SelectedText)

  • ReadOnly: (True,False):इसका use Textbox को read only करने के लिए किया जाता है | इसके true होने पर textbox में text input नहीं किया जा सकता है |

TextBox1.ReadOnly=True

error: Content is protected !!