Video Basic

Video Basic

Video एक तकनीक है जो इलेक्ट्रॉनिक तरीके से Still images की श्रंखला को Capture, Record, Process, Store, Translate करती है| यह Still images को motion के रूप में दिखाती हैं| full motion video में, motion की फोटो ग्राफिक डिटेल रिकॉर्डिंग शामिल होती है| ऑडियो की तरह Video भी analog या digital होते है| Digital Video एक शब्द है जो मूविंग पिक्चर्स के लिए प्रयोग होता है जो कंप्यूटर की हार्ड डिस्क पर editing या playback के लिए स्टोर होती हैं| Video का अर्थ digital Video recorder जैसी डिवाइस से तैयार किए गए रियल लाइफ इवेंट की रिकॉर्डिंग से होता है| Video data के लिए भी ज्यादा स्टोरेज स्पेस चाहिए होता है| Video, मल्टीमीडिया का एक महत्वपूर्ण कंपोनेंट है क्योंकि यह ऐसे concept को दिखाने के लिए बहुत उपयोगी होता है जिसमें मूवमेंट शामिल हो|

Video Technology सबसे पहले कैथोड रे ट्यूब (CRT) टेलीविजन सिस्टम के लिए डेवलप की गई थी| लेकिन अब कई नई तकनीक Video Display Devices के लिए विकसित की गई है| कंप्यूटर के प्रदर्शन और Digital टेलीविजन ब्रॉडकास्टिंग और रिकॉर्डिंग के क्षेत्र में होने वाले विकास में कुछ रुकावटें आई है|

कंप्यूटर आजकल टेलीविजन और फिल्म स्टाइल Video क्लिप्स एवं स्ट्रीमिंग मीडिया को Display कर सकते हैं| इसमें प्रोसेसर स्पीड बहुत अधिक होती है| स्टोरेज क्षमता ज्यादा होती है| और इंटरनेट में इसका ब्रॉडबैंड एक्सेस होता है| सामान्य प्रयोजन कंप्यूटिंग हार्डवेयर को अब टेलीविजन एवं मूवी कंटेंट को Capture, Store, Edit, एवं Transmit करने के लिए प्रयोग किया जाता है| ऐसा पुरानी analog तकनीक में बिल्कुल नहीं होता था|

Video किसी भी कंप्यूटर सिस्टम पर सर्वोच्च प्रदर्शन की मांग रखता है| मल्टीमीडिया के लिए Video बनाने के लिए analog की जगह Video ने ले ली है| Digital Video से बनने वाले उत्पाद analog की तुलना में बहुत ही मामूली लागत के लिए श्रेष्ठ होते हैं| Digital Video के आने से इमेज को खराब करने वाला analog से Digital कन्वर्जन अब प्रयोग में नहीं लाया जाता है|

Digital Video file, screen size और फ्रेम रेट में अलग-अलग होती हैं| Video जो नंबर कि एक सीरीज की तरह होता है को edit, store एवं playback किया जा सकता है और इसमें डिजिटाइज्ड रूप में क्वालिटी में किसी तरह की कमी नहीं होती है|


error: Content is protected !!