What is Common type system (CTS)

इस पोस्ट में हम जानेगे की Common type system (CTS) क्या है |

Common type system (CTS)

डॉट नेट फ्रेमवर्क में CTS(Common type system)कंप्यूटर मेमोरी में represent होने वाले टाइप सिस्टम और उनकी वैल्यू को Specify करता है | यह अलग –अलग लैंग्वेज में लिखे गए प्रोग्राम्स के बीच इनफार्मेशन को शेयर करने में मदद करता है |यह Cross language platform को सपोर्ट करता है ,जिसके कारण यह Different language में लिखे गए प्रोग्राम्स के बीच जानकारी शेयर करने में मदद करता है यह एक Object oriented model को support कर उन्हें पूरी तरह से implement करता है | इसका प्रयोग विभिन्न लैंग्वेज के ऑब्जेक्ट्स को एक ही प्लेटफार्म में शेयर कर देता है|

Image result for common type system

Example:- C# के प्रोग्राम को Visual Basic के प्रोग्राम के साथ प्रयोग किया जा सकता है | यह ऑब्जेक्ट्स के बीच इनफार्मेशन शेयर करने के नियमो को परिभाषित करता है | यह विभिन्न लैंग्वेज के डाटा टाइप के बीच interaction provide करता है | इस प्रकार CTS डॉट नेट में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है|


error: Content is protected !!