इस पोस्ट में हम जानेगे की Database (डेटाबेस )क्या है ?

डाटा बेस (Database)
किसी विशेष उद्देश्य के लिए एक स्थान पर संग्रहित एक समान तथा आपस में संबद्ध डाटा को डाटाबेस कहा जाता है। डाटा को व्यवस्थित कर उससे विभिन्न सूचनाएं प्राप्त की जा सकती हैं तथा उनका आवश्यकतानुसार उपयोग किया जा सकता है। एक ही डाटाबेस का उपयोग एक से अधिक उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है।
डाटा प्रोसेसिंग (Data Processing)
किसी इनपुट को उपयोगी आउटपुट में बदलने के लिए गतिविधियों और प्रक्रियाओं का क्रम प्रोसेसिंग कहलाता है। डाटा प्रोसेसिंग डाटा (इनपुट)को उपयोगी सूचना (आउटपुट)में बदलता है।



![Creating form in MS Access 2003 : Creating Forms [Hindi]](https://computerhindinotes.com/wp-content/uploads/2016/11/Creating-Forms.jpg)

