What is Macromedia Flash

What is Macromedia Flash

Multimedia और Animation का एक प्रमुख Software है – Flash| इसके द्वारा text या image को create करके animate कर सकते हैं| Cable TV पर नीचे पट्टी के रूप में देखने वाले विज्ञापन हो या वेबसाइट पर दिखाने वाले तरह-तरह के banner सभी Flash के द्वारा बनाए जाते हैं| Flash Animation sound interactivity और object का मूवमेंट प्रदान करता है, जो शैक्षिक जानकारी और भरपूर मनोरंजन के लिए जरूरी है| Flash का प्रयोग करके आप साउंड के साथ animated graphics बना सकते हैं Flash games, visual quiz और online training आदि के लिए उत्तम है Flash से आप ना केवल image files बना सकते हैं बल्कि movies भी बना सकते हैं|

How to start Flash

  • सबसे पहले Windows के Start button पर click करें|
  • इसके बाद Program पर click करें|
  • यहां आपको Macro media Flash option दिखाई देगा जिस पर click करें|
  • इसके बाद Flash option को चुने|
  • अब आपके सामने एक Window दिखाई देगी जिसमें बहुत सी Sub Window होंगी, जैसे – toolbox, info window, instant window, mixer window और character window.

 

 

error: Content is protected !!