What is query

एक डेटाबेस के अन्दर एक से अधिक टेबल्स होती है,इन टेबल्स के मध्य रिलेशनशिप create करके सूचना को प्राप्त किया जा सकता है टेबल के अन्दर कुछ सूचनाये इस तरह की भी होती है जिनकी आवश्यकता हमे बार -बार होती है,इसके लिए हमे उस टेबल को बार -बार प्रयोग करना होता है| MS Access में किसी टाइप के अन्दर से सिलेक्टेड फ़ील्ड्स की सूचना को हम अलग एक टेबल के रूप में रख सकते है, तथा जब भी हमे उस सूचना की आवश्यकता होती है हम अलग से टेबल के रूप में रखी गई उस इनफार्मेशन का प्रयोग कर सकते है | MS Access में यह queries के द्वारा implement किया जाता है |

MS Access queries वह facility है जिसके माध्यम से हम एक से ज्यादा query table बना सकते है ये query table existing table में से ही बनाई जाती है

Example:-Employee table के अन्दर employees की पूरी सूचना Emp-id,Name ,Age ,Post ,Salary,Department इत्यादि फ़ील्ड्स के रूप में होती है| हमे Emp-id,Name तथा address की आवश्यकता बार -बार होती है ,तो हम इस टेबल में से इन फ़ील्ड्स को उठा कर एक query create कर लेते है तथा इसे सेव कर लेते है ,अब कभी भी हमें Emp-id,Name तथा address को देखना है तो इसे क्वेरी में से देख सकते है इसके लिए टेबल का प्रयोग करने की आवश्यकता नही है|


3 thoughts on “What is query”

  1. JITENDRA BARKANE

    query create करते समय प्रत्येक data type के लिए कुछ प्रमुख criteria का उदहारण भी टेक्स्ट सामग्री में प्रस्तुत करें.

Comments are closed.

error: Content is protected !!