कोरल ड्रा में कलर पैलेट का प्रयोग

कोरल ड्रा में पेलेट्स स्क्रीन के दाई तरफ होता हैं यह एक चोकोर बॉक्स की तरह दिखाई देता हैं | पैलेट मे किसी कार्य के विभिन्न विकल्प होते है। इसमे किसी कार्य के विकल्पों को एक साथ एक चौकोर बॉक्स में दर्शाया जाता है । पैलेट मे विभिन्न टूल, लिस्ट बॉक्स, स्लाईड बार आदि होते है आप कार्य के अनुसार किसी भी पैलेट को चालू या बंद कर सकते है । कोरल ड्रा मे पैलेट साधारणतः स्क्रीन के दायें तरफ दर्शाये जाते है, अपितु आप उसकी स्थिति कार्य के अनुसार सेट कर सकते है । कोरल ड्रा मे एक साथ एक से अधिक पैलेट को सक्रिय किया जा सकता है। पैलेट को बंद करने के लिए ऊपर की ओर “x” (close) बटन पर क्लिक करे। कोरल ड्रा मे सबसे महत्वपूर्ण Color Palette है, जिसकी सहायता से आप आब्जेक्ट में कलर संयोजन निश्चित कर सकते है।

Color Palette in CorelDraw

साधारणतः नई फाइल में कलर पैलेट पहले से ही दर्शाया जाता है, इसमे अलग अलग रंग के छोटे छोटे चौकोर बाक्स दर्शाये जाते है। किसी आब्जेक्ट मे इच्छित कलर भरने के लिए उस कलर पर क्लिक करे । स्क्रीन पर कुछ कलर ही दर्शाये जाते है, नीचे की ओर down arrow पर  क्लिक करने से अन्य कलर दिखाई देते है। सभी रंगो को स्क्रीन पर लाने के लिए नीचे की ओर एक ← बटन पर क्लिक करें। कलर पैलेट पर प्रदर्शित होने वाले रंगो को well के रूप में जाना जाता है। जब आप माउस किसी कलर पर ले जाते है, तब उस कलर का नाम दर्शाया जाता है, तथा कलर मोड के मान दर्शाये जाते है । कलर पैलट साधारणतः स्क्रीन के दायें ओर होता है, इस स्थिति को dock palette कहा जाता है। इसे आप क्लिक कर मुख्य स्क्रीन पर भी ला सकते है, तथा स्क्रीन पर इच्छित जगह पर रख सकते है, ऐसे पैलेट को floating palette कहा जाता है।

किसी एक कलर पर कुछ देर तक क्लिक करने पर उससे संबंधित और रंग दिखाई देते है, आप उन में से भी इच्छित रंग चुन सकते है। किसी कलर पर कुछ देर तक माउस पाईंटर रखने पर उस कलर का नाम दर्शाया जाता है। कलर पैलेट के ऊपर की ओर एक छोटा चौकोर ऑयकन दर्शाया जाता है, जिसे क्लिक करने पर निम्न विकल्प दिखाई देते है|

Set outline color: इस विकल्प को क्लिक करने से, जो रंग आपने सिलेक्ट किया है, वह आब्जेक्ट के आउटलाइन पर लागू होता है। इसे क्लिक करने के बाद आब्जेक्ट को सिलेक्ट करे, अब सिलेक्ट किया रंग आब्जेक्ट के आउटलाइन पर आ जाता है।

Set fill color: इस विकल्प का प्रयोग आब्जेक्ट के रंग सेट करने के लिए होता है । साधारणतः यह default विकल्प है ।

Palette: इस विकल्प मे निम्न उप विकल्प है


show color name :- इस विकल्प को सक्रिय करने से पैलेट मे उपलब्ध रंगो के नाम दर्शाये जाते है। यह नाम जब आप माउस पाईंटर को किसी रंग पर रखते है, तब दिखाई देता है ।

customize : इस विकल्प में आप कलर पैलेट का लेआउट सेट कर सकते है, इसे क्लिक करने पर option का डायलॉग बाक्स दिखाई देता हैं। इसमे निम्न विकल्प है

Maximum palette rows when docker :- जब पैलेट स्क्रीन के दायें ओर दर्शाया जाता है, तब कितनी रो मे रंगो को दर्शाना है, वह सेट किया जा सकता है।

wide border:- रंग के पैलेट मे चौडी बार्डर दर्शाई जाती है।

Large swatches :- रंगो के बाक्स बड़े आकार में दर्शाये जाते है ।

show “no color well:- ऊपर की ओर एक बाक्स दर्शाया जाता है, जिसमे “X” चिन्ह बना होता है। उसे क्लिक करते है, तब आब्जेक्ट सम्पूर्ण पारदर्शी हो जाता है, अर्थात उसमे कोई रंग नही रहता है । यदि इस बाक्स को रखना है, तब इस विकल्प को सक्रिय करें ।


Filling effect in object (आब्जेक्ट मे इफ़ेक्ट डालना)

कोरलड्रा मे आब्जेक्ट मे रंग प्रभाव देने के निम्न विकल्प उपलब्ध है।

Uniform Color

इस प्रभाव मे सम्पूर्ण आब्जेक्ट मे एक समान रंग भरा जाता है।

  • किसी आब्जेक्ट को एक समान रंग भरने के लिए “Fill” टूल को क्लिक करे|

  • इसके बाद “Uniform color fill” विकल्प पर क्लिक करे आपको  Select color का डॉयलॉग बाक्स दिखाई देगा|

  • “Model” विकल्प से कलर माडल सिलेक्ट करे, यदि आप इसे प्रिन्ट करना चाहते है, तब “CMYK” माडेल रखे, यदि आप इस ड्राईंग को कॅम्प्युटर मे ही प्रयोग करना चाहते है, तब RGB माडेल चुने ।
  • कलर के प्रतिशत से उचित रंग सिलेक्ट करे।
  • Name बाक्स मे रंग के नाम से भी रंग सिलेक्ट कर सकते है।
  • Palettes विकल्स से सीधे रंग को सिलेक्ट कर सकते है । उसमे CMYK और RGB के प्रतिशत दर्शाये जाते है। रंगो को सिलेक्ट करने के लिए ऊपर की ओर चार टैब दिये है, उनमे से इच्छित को क्लिक करें, विभिन्न रंग दिखाई देते है, सीधे इच्छित रंग को क्लिक कर कार्य पूर्ण कर सकते है।
  • इसके अतिरिक्त कोरलड्रा मे रंग के विभिन्न पैलेट उपलब्ध है, उनके सहायता से भी आप उचित रंग सिलेक्ट कर सकते है ।
  • अंत में “Ok” बटन को सिलेक्ट करे ।

Fountain Fill

इस विकल्प मे दो या उससे अधिक रंगो को एक निश्चित दिशा मे फैला कर आब्जेक्ट में भर सकते है। इसमे चार प्रकार के प्रभाव दिये है । इस प्रकार के प्रभाव मे दो रंगो का शेड दर्शाया जाता है। इस के डॉयलॉग बाक्स में निम्न सेटिंग करे

  • “Type” बाक्स रंग किस तरह से फैलना है, वह निश्चित करे इसमे चार विकल्प है “Liner”, “Conical” “square” ,”radial”, और Square
  • ” From” बाक्स मे पहला रंग सिलेक्ट करे ।
  • “to” बाक्स मे दूसरा रंग सिलेक्ट करे। नीचे कि ओर other विकल्प से और रंग सिलेक्ट कर सकते है।
  • Mid point विकल्प मे दोनो रंग को आब्जेक्ट फिल का केन्द्र बिंदु तय कर सकते है ।
  • Preset लिस्ट बाक्स मे विभिन्न रंग संयोजन उपलब्ध है, उसमे से इच्छित रंग संयोजन सिलेक्ट कर सकते है ।
  • “Angle” बाक्स मे रंग भरने कि दिशा तय करे ।

Pattern Fill

कोरलड्रा मे रंग भरने के लिए bitmap इमेज बनी हुई है। उन्हे आब्जेक्ट मे डालने के लिए इस विकल्प का प्रयोग किया जाता है। यह bitmap इमेज विविध डिजाइन एवं रंगो मे उपलब्ध है। two colour pattern मे दो रंगो मे एक निश्चित ढांचे मे डिजाइन बनी होती है । full colour pattern मे लाइन और पिक्चर के संयोजन से डिजाइन बनी होती है। इसमे जो bitmap इमेज बने हुए होते है, वह सामान्य लाइन से लेकर जटिल डिजाइन तक होते है। साधारणतः कम जटिल पैर्टन का प्रयोग करे, इससे ड्राइंग मे कम मेमोरी लगती है। किसी bitmap कि जटिलता उसके आकार, रिजोलुशन पर आधारित होती है। इसके अतिरिक्त आप अपने बनाए हुए पैटन भी इसमे जोड सकते है। इस तरह पैटन फिल करने के लिए

  • “Pattern colour fill” बटन को क्लिक करे ।
  • आपको पैटन फिल का डॉयलॉग बाक्स दिखाई देता है। इसमे निम्न विकल्प होते है ।

  • 2 Color :- इसमे सिर्फ दो रंगो में बनाए हुए पैर्टन दर्शाए जाते है
  • Full color :- इसमे निश्चित आकार के रंगीन bitmap इमेज दर्शाए जाते है।
  • Bitmap :- इसमे असमान (irregular) आकार के bitmap इमेज दर्शाये जाते है ।
  •  “Size” बाक्स से पैटन का आकार निश्चित करे ।
  • अंत में OK बटन पर क्लिक करे |

Texture Fill

कोरलड्रा मे बहुत से पूर्वनिर्धारित फिल प्रभाव है, जो विविध नैसर्गिक रचना या बनावट को दर्शाते है । इसमे विविध रंगों मिश्रण कर T सुंदर फिल डिजाइन बनी हुई है। लेकिन इस प्रकार के फिल इफेक्ट अधिक मेमोरी लगती है, तथा प्रिन्टिंग को अधिक समय लगता है । आप इसमे बनाए गये डिजाइन के रंगो मे बदलाव कर सकते है । यद्यपी इस प्रकार के texture फिल मे RGB प्रकार की स्टाइल प्रयोग की जाती है, लेकिन आप उसे अपने कार्य के अनुसार CMYK पद्धती मे बदल सकते है। इसमे विविध नैसगिक प्रभाव जैसे बादल, आसमान, पानी इत्यादि का प्रभाव बहुत अच्छे ढंग से दिए है। इसमे आप उनका रंग संयोजन, डिजाइन, लाइट प्रभाव इत्यादि बदल सकते हे । इस प्रकार के फिल प्रभाव देने के लिए

  • “Texture fill colour” बटन को क्लिक करे
  • texture fill का डॉयलॉग बाक्स दिखाई देता है। इसमे निम्न विकल्प है ।

  • Texture library :- कोरलड्रा में पहले से ही बने हुए डिजाइन, अलग अलग library मे स्टोर है, इस सूची मे से इच्छित library सिलेक्ट करे ।
  • texture list:- इस सूची मे से इच्छित डिजाइन सिलेक्ट करे।
  • background/ foreground colour:- डिजाइन का रंग संयोजन को बदलने के लिए प्रयोग होता है।
  • OK बटन क्लिक करें|

No Fill

इस बटन को क्लिक करने से आब्जेक्ट के अंदर कोई रंग नही आता है । वह आब्जेक्ट पेपर का रंग दर्शाता है ।


error: Content is protected !!