इस पोस्ट में हम जानेगे की कोरल ड्रा में पेज कैसे कण्ट्रोल करते है |
पेज का लेआउट बदलना
नया पेज इन्सर्ट करना
कोरल ड्रा में नया पेज इन्सर्ट करने के लिए लेआउट मेनू के इन्सर्ट पेज कमांड का प्रयोग करेंगे |
- जब आप इस कमांड पर क्लिक करते है तब आपके सामने इन्सर्ट पेज का डायलॉग बॉक्स ओपन हो जाता है |
- इस डायलॉग बॉक्स में आपको नंबर ऑफ़ पेजेज में जितने पेज इन्सर्ट करने होते है वहा आप इन्सर्ट कर सकते है | अगर आपको किसी सेलेक्टेड पेज के आगे या पीछे कोई पेज इन्सर्ट करना होता है तो आप बिफोर या आफ्टर सेलेक्ट कर सकते है |
- जब आप ये सब सेटिंग कर लेते है तब आपको ok बटन पर क्लिक करना होता है तब पेज इन्सर्ट हो जाता है |
डुप्लीकेट पेज
कोरल ड्रा में इस कमांड के प्रयोग से आप किसी भी पेज की डुप्लीकेट कॉपी बना सकते है अगर आप चाहे तो करंट पेज की डुप्लीकेट कॉपी भी बना सकते है |
पेज को रीनेम करना
लेआउट मेनू के इस कमांड के प्रयोग से पेज को दूसरा नाम दे सकते है |
- सबसे पहले आपको जिस पेज का नाम बदलना होता है उस पेज पर में जा कर रिनेम पेज कमांड पर क्लिक करने से एक डायलॉग बॉक्स ओपन हो जायेगा |
- इस डायलॉग बॉक्स में पेज नेम आप्शन में पेज का जो नाम रखना है वो टाइप करना होता है | उसके बाद में ok बटन पर क्लिक करते ही पेज का नाम बदला हुआ दिखाई देता है |
पेज को डिलीट करना
लेआउट मेनू के डिलीट पेज कमांड के प्रयोग से जिस नंबर के पेज को डिलीट करना हो उसे डिलीट कर सकते है |
पेज का सेटअप करना
लेआउट मेनू के पेज सेटअप कमांड के प्रयोग से आप पेज साइज़ , विड्थ , हाइट , पेज रेजोल्यूशन , पेज ओरिएंटेशन इत्यादि सेट कर सकते है |
- जब आप पेज सेटअप कमांड पर क्लिक करते हो तो आपके सामने एक डायलॉग बॉक्स ओपन हो जाता है |
- आप साइज़ विकल्प में से पेपर की साइज़ को सेट कर सकते है ,और इसके अलावा आप चाहे तो अपने पेज में बॉर्डर देखने के लिए शो पेज बॉर्डर पर टिक करेगे तो आपके पेज में बॉर्डर बनी हुई नजर आएगी |
- आप पेज को लैंडस्केप या पोर्ट्रेट सेट कर सकते है |
- रेन्डिंग रेजोल्यूशन में से ऑब्जेक्ट का रेजोल्यूशन सेट कर सकते है |
- शो ब्लीड एरिया पर टिक करके पेज में ब्लीड देख सकते है |