टैली कैलकुलेटर/ कमांड लाइन

टैली कैलकुलेटर /कमांड लाइन

टैली के साथ कार्य करने के दौरान कैलकुलेटर /कमांड लाइन एरिया एक्टिवेट करने के लिए Ctrl+n को दबाएँं अथवा Calculator Handle पर क्लिक करें, यह अंकगणितीय गणना करने और परिणाम को किसी भी न्यूमेरिकल इनपुट फील्ड में पेस्ट करने हेतु भी केलक्यूलेटर को इन्वोक करता है।
1. टैली कैलक्यूलेटर के माध्यम से गणना करना :- परिणाम प्राप्त करने हेतु अर्थमेटिक एक्सप्रेशन को टाइप करे। जब हम enter key दबाएँगे तब परिणाम को अगली पंक्ति में दर्शा दिया जाएगा।

Note: Tally calculator follows BODMAS (Bracket, Division, Multiplication, Addition) rule for execution sequence.

2. गणना की गई वेल्यू को न्यूमेरिक फील्ड में पेस्ट करना :-किसी अंकगणितीय गणना का परिणाम न्यूमेरिक इनपुट फील्ड (जैसे वाउचर की राशि) में पेस्ट करने के लिए Auto Value Calculator को इन्वोक करने हेतु न्यूमेरिक इनपुट फील्ड में । Alt+C अरिथमेटिक एक्सप्रेशन प्रविष्ट करें और Enter दबाएं। परिणाम इनपुट फील्ड में पेस्ट कर दिया जाएगा।

3. टैली कमांड्स का क्रियान्वयन:- अर्थमेटिक एक्सप्रेशन के अतिरिक्त केलक्यूलेटर एरिया में हम टैली कमांड भी टाइप कर सकते है और फिर इंटर दबाएँ। परिणाम विंडो में प्रकट हो जाएगा। कैंलक्यूलेटर/कमांड लाइन मोड से बाहर वर्क एरिया पर लौटने के लिए Ctrl+M दबाएं अथवा Work Area Bar पर क्लिक करे।

 


error: Content is protected !!