इस पोस्ट में हम जानेगे की MS PowerPoint में Presentation को कैसे Print करे |
How to Print a Presentation in MS PowerPoint
MS PowerPoint में हम Presentation के रूप में अपने Data को Slides के रूप में स्थापित करते है | PowerPoint में अपने डाटा को Presentation Slide के रूप में Print करने के लिए निम्नलिखित Steps को Follow करते है-
Step 1-: सर्वप्रथम PowerPoint में बन हुई उस File को Open करते है जिसको print करना है |PowerPoint की फाइल का Extension Name .PPT होता है |
Step 2-: इसके बाद File menu के Print Option को Select करे ,जिससे Print Dialog box open हो जाता है |
Step 3-: इस डायलॉग बॉक्स में विभिन्न आप्शन होते है ,जिनका चुनाव हम अपनी आवश्यकतानुसार करते है |
Step 4-: इसके पश्चात ok button पर click करते है |जिससे फाइल का प्रिंटआउट निकल आता है |