इस पोस्ट में हम जानेगे की टैली में ग्रुप या ग्रुप की लिस्ट को कैसे देखेगे |
Display Group
हम Single अथवा Multiple modes में Groups को Display कर सकतें हैं। चूंकि यह केवल Display mode है, अतः टैली हमें Display mode में कोई भी इंफॉर्मेशन बदलने की Permission नहीं देता है।
1. Single Mode: Gateway of tally→Accounts info→Group→Display (under single group) पर जाएँ |
यहाँ हमें ग्रुप्स की लिस्ट मिलेगी अपनी आवश्यकतानुसार ग्रुप का नाम सिलेक्ट करें।
इसके बाद हमें group display स्कीन प्राप्त होगी |
2. Multiple Mode: Gateway of tally→Accounts info→Group→Display (under Multiple group) जाएं।
अब सिलेक्टेड ग्रुप के अंतर्गत सभी ग्रुप को display करने के लिए list of groups को सिलेक्ट करे। सभी ग्रुप्स को display करने के लिए हम all item को भी सिलेक्ट कर सकते हैं। Multi group display स्कीन द्वारा ग्रुप्स को और ग्रुप्स के अंतर्गत विवरणों को listed किया जाएगा ।