कास्ट सेण्टर ,लेज़र और ग्रुप ब्रेकअप

कास्ट सेण्टर ,लेज़र और ग्रुप ब्रेकअप

(Cost Center,Ledger and Group Breakup)

कॉस्ट सेंटर ब्रेकअप

(Cost Center Breakup)

कॉस्ट सेंटर ब्रेकअप के द्वारा वो लेजर शो किये जाते है जो वाउचर में उपयोग किये जाते है, इसके दौरान सारे ट्रांसक्शन उनके बैलेंस शो कराते है, इस ऑप्शन के दौरान कॉस्ट सेंटर डिटेल शो होती है |

इस ऑप्शन को use करने के लिए टैली के अंतर्गत Gateway of Tally →Display → Statement of account →Cost Center →Cost Center Breakup पर जाना होगा |

Gateway of Tally

Image result for gateway of tally erp 9

Display

Image result for display menu in tally erp 9

Statement of Account


Image result for Statement of Account ,cost center breakup

कॉस्ट सेंटर की लिस्ट से कॉस्ट सेंटर को सेलेक्ट कर एंटर की प्रेस करके कॉस्ट सेंटर ब्रेकअप विंडो ओपन हो जाती है | Alt+F1 key press करने पर डिटेल ब्रेकअप रिपोर्ट डिस्प्ले हो जाती है |

लेजर एंड ग्रुप ब्रेकअप (Ledger and Group Breakup)

लेजर एंड ग्रुप ब्रेकअप ऑप्शन के द्वारा हम लेजर एंड ग्रुप ऑप्शन का ब्रेकअप कर सकते है वह कॉस्ट सेंटर ग्रुप का व्यू होता है जिसके द्वारा यूजर अलग-अलग कॉस्ट सेंटर के बीच लेजर को डिवाइड कर उसकी डिटेल कर सकता है |

लेज़र ब्रेक-अप शो करने के लिए Gateway of Tally के अंतर्गत Display → statement of account →Cost Center → ledger breakup |

ग्रुप ब्रेक-अप को शो करने के लिए Gateway of Tally के अंतर्गत Display → Statement of account →Cost Center→Group breakup |


इस रिपोर्ट के द्वारा निश्चित किये गए ग्रुप के लिए सभी कॉस्ट सेंटर की समरी को डिस्प्ले किया जाता है | इसके द्वारा यूजर अलग-अलग कॉस्ट सेंटर के बीच ग्रुप के डिवाइ के डिटेल को दिखता है |

उदाहरण: जैसे Indirect एक ग्रुप है यदि हम Indirect एक्सपेंस ग्रुप की डिटेल को देखना चाहते है | तो Alt+F1 key का प्रयोग करते है इस रिपोर्ट में हम यह देख सकते है कि प्रत्येक कॉस्ट सेंटर में कितना खर्चा और आय हुई है |


error: Content is protected !!