नेटवर्क क्या है ? (what is network)
नेटवर्क कंप्यूटर, सर्वर, मेनफ्रेम, नेटवर्क डिवाइस या एक दूसरे से जुड़े हुए अन्य उपकरणों का एक संग्रह है जो आपस में डाटा साझा करने की अनुमति प्रदान करता है। नेटवर्क का एक उत्कृष्ट उदाहरण इंटरनेट है, जो पूरे विश्व में लाखों लोगों को जोड़ता है|
Applications of Network
(नेटवर्क की आवश्यकताएं एवं अनुप्रयोग)
आज के युग में नेटवर्किंग का बहुत ही योगदान है नीचे दिए गए कुछ उदाहरण है जो नेटवर्किंग के बिना संभव नहीं है
1. दूर स्थित डेटाबेस को एक्सेस करना (Accessing Remote Database)
एक यूजर अपने कंप्यूटर के माध्यम से नेटवर्क से जुड़े हुए कंप्यूटरों पर उपलब्ध किसी भी डेटाबेस को एक्सेस कर सकता है रेलवे, रोडवेज व वायुसेवा के सूचना व आरक्षण संबंधी डेटाबेस को नेटवर्क की सहायता से एक्सेस किया जा सकता है|
2. फैक्स (Fax)
यदि हमारे कंप्यूटर में फैक्स या मॉडल अडैप्टर कार्ड इनस्टॉल हो तो हम नेटवर्क से जुड़े किसी भी कंप्यूटर पर फैक्स भेज सकते हैं इसके लिए भेजने व प्राप्त करने वाले कंप्यूटरों पर फैक्स सॉफ्टवेयर होना चाहिए|
3. इलेक्ट्रॉनिक मेल (E mail)
ईमेल के द्वारा कम्युनिकेशन काफी आसान हो जाता है यदि एक संस्थान के सभी कंप्यूटर नेटवर्क से जुड़े हो तो यूजर इलेक्ट्रॉनिक मेल के माध्यम से कम्युनिकेट कर सकते हैं यह कम्युनिकेशन अन्य किसी भी प्रकार के कम्युनिकेशन की तुलना में सस्ता पड़ता है|
4. ऑनलाइन सर्विसेज (Online services)
कुछ निजी क्षेत्र की कंपनियां जैसे माइक्रोसॉफ्ट, AOL (अमेरिकन ऑनलाइन) आदि अपने ग्राहकों को नेटवर्किंग के माध्यम से तरह-तरह के ऑनलाइन सेवाएं उपलब्ध करवाते हैं इनके ग्राहक एक दूसरे से कम्युनिकेट कर सकते हैं व नेटवर्क पर उपलब्ध सभी प्रकार के डेटाबेस को एक्सेस कर सकते हैं|
5. ऑनलाइन ट्रेडिंग (Online Trading)
नेटवर्क के माध्यम से कोई भी यूजर ऑनलाइन ट्रेडिंग कर सकता है अर्थात कंप्यूटर के माध्यम से अपने घर पर बैठकर ही क्रय विक्रय का कार्य कर सकता है|
6. गेम खेलना (Game Playing)
अलग-अलग भौगोलिक स्थानों पर स्थित यूजर नेटवर्क के द्वारा मल्टी यूजर खेलों में हिस्सा ले सकते हैं जैसे शतरंज आदि
7. बैंकिंग (Banking)
यूजर ATM की सहायता से देश में किसी भी स्थान से अपने बैंक खाते में लेन देन कर सकते हैं इसी के साथ नेटवर्किंग के माध्यम से पैसे ट्रांसफर करना आसान हो गया है|
कंप्यूटर नेटवर्क के लाभ (Advantages of Network)
1. डेटा के इलेक्ट्रॉनिक रूप में आदान प्रदान से कार्य प्रणाली में तीव्रता आती है और समय की बचत होती हैं|
2. हार्डवेयर उपकरणों का अनेक कंप्यूटरों द्वारा सम्मिलित रूप से उपयोग होता है इसलिए कंप्यूटरीकरण में लागत कम आती है|
3. एक डेटा व सूचना को अनेक व्यक्ति एक बार में प्राप्त कर सकते हैं जिससे डाटा व सूचना को परस्पर आदान-प्रदान करने की आवश्यकता नहीं रहती है|
4. एक उपयोगकर्ता सभी महंगे साधनों को खरीदने में सक्षम नहीं हो सकता परंतु वह नेटवर्क की सहायता से किसी भी प्रकार के साधनों का आवश्यकतानुसार उपयोग कर सकता है उपयोगकर्ता बहुत कम लागत में ही अपना काम चला सकता है|
5. यह उपयोगकर्ता को नेटवर्क के भीतर Email, News Group, Video conference का उपयोग करने के लिए Communication करने की अनुमति देता हैं |