CEL ANIMATION

CEL ANIMATION

ट्रेडिशनल एनीमेशन जिसे क्लासिकल animation भी कहा जाता है, CEL animation या हाथ से बनाया गया animation है जो सबसे पुरानी तरह का animation है और ऐतिहासिक रूप से यह animation सबसे लोकप्रिय हैं| CEL animation का प्रयोग कार्टूंस के प्रोडक्शन या एनिमेटेड मूवीस बनाने में होता है| जहां दृश्य का प्रत्येक frame हाथ से ड्रा किया जाता है| CEL या frame animation में पूरी animation सिक्वेंस अलग-अलग फ्रेम्स में स्प्लिट की जाती हैं|

मूवमेंट का भ्रम पैदा करने के लिए, प्रत्येक ड्राइंग इसके पहले की ड्राइंग से थोड़ी अलग होती है| एनिमेटर द्वारा बनाई गई ड्राइंग थोड़ी अलग होती है एनिमेटर द्वारा गई ड्राइंग को ट्रांसपेरेंट एसीटेट सीट्स जिन्हें CELS कहां जाता है पर ट्रेस या फोटो कॉपी किया जाता है| जो पेंट या बताए हुए रंगों या टोंस से भरी हुई होती है जों लाइन ड्राइंग के उल्टी तरह होता है| पूरे किए गए कैरेक्टर CELS को एक-एक करके Morphing पिक्चर फिल्म पर फोटोग्राफ किया जाता है और इस एक rostrum camera के द्वारा 1 पेंटेड बैकग्राउंड तैयार किया जाता है|

जब इन सभी इमेजेस को सिक्वेंस में डिस्प्ले किया जाता है तो यह चलती हुई लगती हैं| जब पिक्चर्स के बीच कि इस तरह की shuffling तेजी से की जाती है उस समय करीब 25 से 30 frame प्रति सेकेंड पर मूव होते हैं, तब ऐसा लगता है कि हम एक पूरी तरह से बनी हुई एनिमेटेड मूवी देख रहे हो| एक फुल लेंथ फीचर फिल्म जो CEL animation का प्रयोग करके बनाई गई है को पूरा करने के लिए अकसर एक मिलियन या इससे अधिक ड्राइंग्स की जरूरत होती है|

ऑब्जेक्ट animation में एक जनरल पिक्चर जो समय के साथ बदलते नहीं है को एक बैकड्रॉप की तरह ही रखा जाता है और एक ऑब्जेक्ट या 2 ऑब्जेक्ट को इस बैकग्राउंड पर move कराया जाता है यहां केवल ऑब्जेक्ट की मोशन सिक्वेंस को भी केलकुलेटर और जनरेट किया जाता है|

आजकल एनिमेटर की ड्राइंग और बैकग्राउंड को या तो स्कैन कर लिया जाता है या तो सीधे कंप्यूटर सिस्टम पर ही बना लिया जाता है| कई सॉफ्टवेयर प्रोग्राम को ड्राइंग में कलर करने और कैमरे के मूवमेंट और इफेक्ट्स को सिमुलेट करने के लिए प्रयोग किया जाता है| फाइनल एनिमेटेड पीस को कई डिलीवरी माध्यमों में से 1 पर आउटपुट कर दिया जाता है इसमें ट्रेडिशनल 35 mm फिल्म या नए माध्यम जैसे डिजिटल वीडियो भी शामिल है|


error: Content is protected !!