Column Freezing in MS Excel

इस पोस्ट में हम जानेगे की एक्सेल में किसी कॉलम को फ्रीज कैसे करे |

Column Freezing in MS Excel

यदि हमारे द्वारा बनाई गयी रिपोर्ट बड़ी है तथा अन्य फ़ील्ड्स में Data Insert करते समय हम किसी विशेष फील्ड को Freeze करना चाहते है , तो हम उस फील्ड के कॉलम को Excel Freeze कर सकते है |

माना हम Attendance Sheet में Name फील्ड को Freeze करना चाहते है ,जिससे अन्य फील्ड में स्क्रॉल करने पर ही Name field प्रदर्शित हो |

  • सबसे पहले माउस की सहायता से कॉलम को सेलेक्ट करे |
  • इसके पश्चात Window Menu में स्थित Freeze Pane विकल्प का चयन करे |
  • आपके द्वारा Selected कॉलम Freeze हो जायगा |

 

Image result for Column Freezing in MS Excel 2003

error: Content is protected !!