Control Panel options

Control Panel options

My Computer का सबसे महत्वपूर्ण प्रोग्राम कण्ट्रोल पैनल हैं जिससे हम अपने कंप्यूटर के हार्डवेयर तथा सॉफ्टवेयर को अलग अलग प्रकार से व्यवस्थित कर सकते हैं| यह एक तरह की एप्लीकेशन विंडो हैं जो कि कंप्यूटर की हार्डवेयर / सॉफ्टवेयर सेटिंग में बदलाव लाने के लिए काम में लिया जाता हैं कण्ट्रोल पैनल को खोलने पर निम्न स्क्रीन प्रदर्शित होती हैं –

इसमें अनेक हार्डवेयर डिवाइस के चित्र प्रदर्शित होते हैं इस चित्रों पर Double click करने पर सम्बंधित विंडो open हो जाती हैं एवं यूजर अपने अनुसार इनकी सेटिंग को बदल सकता हैं Control panel के मुख्य ऑब्जेक्ट निम्न हैं-

Font

Font folder में जाकर हम किसी फॉण्ट विशेष के सभी अक्षरों की स्टाइल देख सकते हैं अथवा नए फॉण्ट जो बाजार में उपलब्ध हैं उन्हें भी install कर सकते हैं|

How to install font in windows

Mouse

इस ऑप्शन का प्रयोग कर हम Mouse की Speed व Double click की Speed को बदल सकते हैं एवं इस कमांड से हम left और right click के कार्य को भी बदल सकते हैं|

How to change mouse settings

Keyboard

Keyboard पर Double click करके हमे एक Dialog box प्राप्त होता हैं इससे हम Keyboard के अक्षरों की Type rate बढ़ा व घटा सकते हैं तथा Cursor के स्क्रीन पर चमकने की Speed को भी control कर सकते हैं|

Printer

इसके द्वारा नए Printer को install व पुराने प्रिंटर को हटाने तथा test page printing जैसे कार्य किये जा सकते हैं |

How to install Printer (Printer कैसे Install करे)

Date and Time

इस Option के द्वारा कंप्यूटर की date व time को सेट किया जा सकता हैं

Change Date and Time of computer (कंप्यूटर में तारीख और समय बदलना)

Sound

इस option की सहायता से अलग अलग events के लिए अलग अलग Sound सेट की जा सकती हैं इसके लिए कंप्यूटर में Sound Card का होना आवश्यक हैं |

Sound options

Display

इस कमांड की सहायता से मॉनिटर की डिस्प्ले को बदला जा सकता है व विंडोज के पीछे की Screen, Screen Sever आदि को set किया जा सकता हैं |

Changing Display Properties in Windows

Add new hardware

इस कमांड की सहायता से किसी भी नए हार्डवेयर पोर्ट को कंप्यूटर में Install कर सकते हैं |

How to install Modem

Add remove Program

इसकी सहायता से हम किसी भी प्रोग्राम को Install या Uninstall कर सकते हैं इस आइकॉन पर क्लिक करने से निम्न डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता हैं|

System

इस कमांड की सहायता से कंप्यूटर की भिन्न भिन्न सूचनाओं एवं कंप्यूटर में लगे हार्डवेयर के बारे में पता लगा सकते हैं|

Regional Setting Properties

इस कमांड की सहायता से क्षेत्रीय सेटिंग को बदला जाता हैं जैसे – Currency, Symbol, Date and time के प्रदर्शन का तरीका आदि|

Network

इस कमांड की सहायता से नेटवर्क की हार्डवेयर व सॉफ्टवेयर को बदला या व्यवस्थित किया जा सकता हैं |

Modem

इस कमांड का प्रयोग नया modem install करने या पुरानी Modem की सेटिंग को बदलने के लिए किया जाता हैं |

How to install Modem

User and Password

इस कमांड की सहायता से नए User create किये जा सकते हैं एवं Password व security option में बदलाव किया जा सकता हैं |

error: Content is protected !!