अगर आप DCA 1st सेम के छात्र हैं और परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे हैं तो आपको यह लेख बहुत पसंद आयेगा क्यूंकि इस लेख में हमने DCA 1st के महत्वपूर्ण प्रश्नों को शामिल किया है, जिसमे से पेपर आने की बहुत ज्यादा संभावना है|
DCA 1st Sem Computer Fundamentals Important Questions
इस लेख में कंप्यूटर फंडामेंटल के महत्वपूर्ण प्रश्नों (Important Question of Computer Fundamentals) को शामिल किया गया है, जल्द ही हम हर प्रश्न के उत्तर भी प्रदान करेंगे|
इस लेख में हमने कुल 26 प्रश्नों को शामिल किया है, समय समय पर हम इस लेख में नए नए प्रश्नों को जोड़ते जायेंगे|
Unit I
Ques 1) रैम और रोम में अंतर लिखिए|
Answer) इस प्रश्न के उत्तर के लिए आप नीचे दी गयी लिंक पर click कर सकते हैं
Ques 2) कंप्यूटर सिस्टम का रेखा चित्र बनाकर समझाइए |
Answer) इस प्रश्न के उत्तर में आपको कंप्यूटर का Block Diagram बनाना है और साथ ही कंप्यूटर के सभी components के बारे में समझाना है|
Ques 3) माइक्रो मिनी एवं मेनफ्रेम कंप्यूटर में अंतर लिखिए |
Answer) कंप्यूटर के प्रकार
Ques 4) मेमोरी क्या है? मेमोरी के विभिन्न प्रकारों को समझाइए |
Ans) मेमोरी क्या हैं और मेमोरी के प्रकार (Memory – RAM, ROM, EPROM, PROM and other types of memory, Capabilities and limitations)
Ques 5) कंप्यूटर जेनरेशन से आप क्या समझते हैं? विस्तार से समझाइए |
Ans) कंप्यूटर की पीढियां (Generations of computers)
Ques 6) निम्न में से किन्हीं चार पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिये
- Supercomputer
- ALU
- Semiconductor Memory
- Analog Computer
- PROM
Unit II
Ques 8) MICR एवं OCR को समझाइए |
Ques 9) सेकेंडरी डाटा स्टोरेज से आप क्या समझते हैं ?
Ans) स्टोरेज डिवाइस (Various Storage Devices) – Magnetic Disks, Hard Disk Drives, Floppy Disk, Zip Drive Optical Disks, CD, VCD, CD-R, CD-RW, DVD,DVD-RW, Video Disk, Blue Ray Disc, flashiness/ MMC Memory cards, Solid-Stat Drive (SSD),
Ques 9) निम्नलिखित में से किन्ही चार पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए –
Ques 10) इंपैक्ट और नॉन इंपैक्ट प्रिंटर क्या है ?
Ans) प्रिंटर और उसके प्रकार (Printers and its Types) Impact and Non-Impact printer, Dot Matrix, Inkjet, Laser
Ques 11) स्केनर क्या है? विभिन्न प्रकार के स्केनर लिखिए |
Ans) स्कैनर क्या है? स्कैनर के प्रकार
Ques 12) किन्ही चार आउटपुट डिवाइसेज को समझाइए |
Ans)
- आउटपुट डिवाइस (Output Devices)-
- मॉनिटर (Monitors)- Characteristics and types of monitor, Size, Digital, Analog, Resolution, Refresh Rate, Interlaced/Non-Interlaced, Dot Pitch
Ques 14) निम्न पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए –
- Light Pen
- Resolution
Unit III
Ques 14) VCD और DVD क्या है
Ques 15) सेकेंडरी डाटा स्टोरेज से आप क्या समझते हैं
Ans)
- प्राइमरी और सेकेंडरी मेमोरी में अंतर (Primary Vs Secondary Memory)
- स्टोरेज डिवाइस (Various Storage Devices) – Magnetic Disks, Hard Disk Drives, Floppy Disk, Zip Drive Optical Disks, CD, VCD, CD-R, CD-RW, DVD,DVD-RW, Video Disk, Blue Ray Disc, flashiness/ MMC Memory cards, Solid-Stat Drive (SSD),
Ques 16) डाटा रिट्रीव करने के डायरेक्ट एवं सीक्वेंशियल मेथड में अंतर लिखिए |
Ans) डाटा एक्सेस करने की विधियाँ (Data Storage and Retrieval Methods- Sequential, Direct and Index Sequential)
Ques 17) निम्न में से किन्हीं चार पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए –
- Floppy Disk
- Zip Drive
- VCD
- DVD
- Blue Ray Disk
- Magnetic Disk
- Solid State Drive (SSD)
- Memory Card
Unit IV
Ques 18) डेस्कटॉप पब्लिशिंग से आप क्या समझते हैं?
Ans) Desktop Publishing
Ques 19) सॉफ्टवेयर से आप क्या समझते हैं इसके प्रकारों को विस्तार से समझाइए
Ans)
- सॉफ्टवेयर क्या हैं और उसकी आवश्यकता (Software and Its Need)
- सिस्टम सॉफ्टवेयर (System Software)
- एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर (Application Software)
- यूटिलिटी सॉफ्टवेयर (Utility Software)
Ques 20) Window 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम की विशेषताएं लिखिए |
Ques 21) प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के प्रकारों को विस्तार से समझाइए|
Ans) प्रोग्रामिंग लैंग्वेज (Programming Languages) Machine, Assembly, High Level, 4GL, their Merits and Demerits
Ques 22) निम्न में से किन्हीं चार पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए –
- MIS
- Word Processing
- ASCII Code
- Multimedia
- Database Management System
- Business Accounting
Unit V
Ques 23) ट्रांसमिशन मीडियम से आप क्या समझते हैं ?
Ques 24) वायरस क्या है?
Ans) वायरस क्या है?
Ques 25) Half-duplex एवं full-duplex में अंतर क्या है?
Ans) कम्युनिकेशन के प्रकार (Communication types)- Simplex, Half Duplex, Full Duplex.
Ques 26) निम्न में से किन्हीं चार पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए :
- HUB
- NIC
- ISDN
- Leased Line
- Gateways