Difference between Intranet and Internet

Difference between Intranet and Internet (इंट्रानेट और इन्टरनेट में अंतर)

इंट्रानेट (Intranet) इंटरनेट (Internet)
इंट्रानेट में सर्वर की संख्‍या सी‍मित होती हैं। इंटरनेट पर हजारों सर्वर कार्य कर रहे हैं।
डाटा की सुरक्षा सुनिश्चित होती हैं। डाटा बहुत सुरक्षीत नही करता हैं।
सीमित व्‍यक्तियों को इस नेटवर्क में प्रवेश मिलता हैं। कोई भी व्‍यक्ति इस नेटवर्क का उपेयाग कर सकता हैं।
इंट्रानेट मुख्‍य रूप से लोकल एरिया नेटव‍र्क (LAN) से मिलकर बना होता हैं। इंटरनेट नेटवर्को को नेटवर्क हैं। इसमें विभिन्‍न प्रकार के नेटवर्को (LAN, MAN, WAN) को मिलाकर एक नेटवर्क तैयार किया जाता हैं।
इंट्रानेट में मेल सर्वर व सूचनाओं का प्रयोग निजी न्‍यूजग्रुप बनाने में किया जाता हैं। इंटरनेट में मेल सर्वर तथा सूचनाओं का प्रयोग सार्वजनिक न्‍यूजग्रुप बनाने मे किया जाता हैं।
इंट्रानेट की साइट को इंटरनेट साइट की सहायता के बिना नहीं बनाया जा सकता हैं। इंटरनेट की Globally Site को सीधे तौर पर बना सकते हैं।
इंट्रानेट पर किसी साइट को अपलोड करने के लिए Web Space की आवश्‍यकता नहीं होती हैं। अपितु उसमें प्रयोग होने वाले सर्वर से ही काम किया जाता हैं। इंटरनेट पर किसी साइट को चलाने के लिये पहले इस साइट को वेब सर्वर पर अपलोड करने के लिये Web Space की आवश्‍यकता होती हैं। इसके लिए अलग अलग सर्वर की सेवाऍ ली जाती हैं।
इंट्रानेट का कोई न कोई मालिक अवश्य होता हैं| इन्टरनेट का कोई भी मालिक नहीं होता हैं|
इंट्रानेट एक प्राइवेट नेटवर्क हैं इन्टरनेट एक सार्वजनिक नेटवर्क हैं
error: Content is protected !!