Different levels of data recording (डाटा रिकॉर्ड करने के विभिन्न स्तर)

इस पोस्ट में हम डाटा रिकॉर्ड करने के विभिन्न स्तरो (Different levels of data recording) के बारे में जानेगे |

 

डाटा रिकॉर्ड करने के विभिन्न स्तर

(Different levels of data recording)

  1. बिट (Bit) : डिजिटल डाटा की सबसे छोटी यूनिट बिट या बाइनरी डिजिट (0 या 1 ) है । किसी भी डिजिटल डाटा को कम्‍प्‍यूटर मेमोरी में बिट के रूप में ही स्टोर किया जाता है।
  2. कैरेक्टर (Character) : 8 बिट या 1 बाइट किसी एक कैरेक्टर को निरूपित करते हैं । कैरेक्टर वह सबसे छोटी यूनिट है जिसे मनुष्य समझ सकता है। 8 bit=1 character
  3. फील्ड (Field) : डाटा बेस में डाटा की value जिस स्थान पर स्टोर की जाती हैं, उन्हें फील्ड कहा जाता है। फील्ड कैरेक्टरों का अर्थपूर्ण संग्रह है । डाटा प्रोसेसिंग में फील्ड सबसे छोटी लॉजिकल यूनिट है जिसकी कुछ value होती है।
    Group of Character called Field.
  4. रिकॉर्ड (Record) : एक ही विषय पर अलग- अलग फील्ड में स्टोर किए गए डाटा के समूह को रिकार्ड कहा जाता है।Group of Field called Record.
  5. फाइल (File) : आपस में रिलेटेड कईं रिकार्ड का समूह फाइल कहलाता है । फाइल में प्रत्येक रिकार्ड एक ही फील्ड द्वारा पहचाना जाता है ।Group of Record called File.
  6. डाटाबेस (Database) : कईं संबंधित फाइलों का समूह डाटाबेस कहलाता है। डाटाबेस में सभी फाइले एक-दूसरे से Link होती हैं। अत: डाटाबेस के किसी एक फील्ड में किया गया परिवर्तन सभी संबंधित फाइलों में Reflected होता है।Group of File called Database.
error: Content is protected !!