How to crop image in Photoshop

How to Crop image in Photoshop (इमेज को क्रॉप करना)

इमेज के अनावश्‍यक भाग को हटाने के लिए अथवा इमेज के आवश्‍यक भाग को ही इमेज के रूप में प्रयोग करने के लिए, इमेज को क्रॉप करना कहलाता हैं। एडोब फोटोशॉप (Adobe Photoshop) में Marquee टूल से इमेज का वांछित Rectangular भाग सिलेक्ट करके Image मेन्‍यू के Crop ऑप्शन का प्रयोग करके या Crop टूल का प्रयोग करके इमेज को क्रॉप किया जा सकता हैं।

Marquee टूल से इमेज के वांछित Rectangular भाग को सिलेक्ट करके Image मेन्‍यू के Crop ऑप्‍शन का प्रयोग करने पर इमेज का शेष भाग इमेज से हट जाता हैं और इमेज का केवल सिलेक्ट किया हुआ भाग ही रह जाता हैं।

 

Crop टूल का प्रयोग इमेज से सिलेक्‍ट किये गये भाग को ही सम्‍पूर्ण इमेज के रूप में उपयोग में लाने के लिये किया जाता हैं। इस टूल को सिलेक्ट करके इमेज के वांछित भाग पर ड्रैग करके इमेज वांछित भाग को चतुर्भुज के आकार में सिलेक्ट कर लिया जाता हैं। इस प्रकार सिलेक्ट किये गये भाग के चारों ओर एक भाग काले रंग से आच्‍छादित प्रदर्शित होता हैं। सिलेक्ट किये गये भाग पर डबल क्लिक करने पर केवल सेलेक्‍ट किया गया भाग ही इमेज में रह जाता हैं और शेष भाग मिट जाता हैं।

error: Content is protected !!